Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 WC: ड्वेन ब्रावो का क्रिकेट से संन्यास का एलान, फैसले के पीछे ये है वजह....

T20 WC: ड्वेन ब्रावो का क्रिकेट से संन्यास का एलान, फैसले के पीछे ये है वजह....

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकने के बाद ब्रावो ने कहा "समय आ गया है."

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ड्वेन ब्रावो</p></div>
i

ड्वेन ब्रावो

इंसाइड स्पोर्टस 

advertisement

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo Retirement) ने एलान किया है कि वो टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

4 नवंबर को वेस्ट इंडीज पर श्रीलंका की 4 विकेट से जीत के बाद 38 साल के हो चुके ब्रावो ने फेसबुक पर मैच के बाद के शो में कहा, "

"मुझे लगता है कि समय आ गया है, मेरे पास एक बहुत अच्छा करियर रहा है ... कुछ उतार-चढ़ाव थे, लेकिन जैसा कि मैं इसे देखता हूं, मैं इतने लंबे समय तक क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं."

2006 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेव्यू करने के बाद से ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 90 टी 20 खेले. उन्होंने 22.23 की औसत और 115.38 की स्ट्राइक रेट से 1,245 रन बनाए.

उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 78 विकेट भी लिए और डेथ ओवरों में अपनी विविधताओं के साथ प्रभावी रहे. ब्रावो वेस्टइंडीज की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीता था.

ब्रावो ने कहा कि,

"एक बात पर मुझे गर्व है कि क्रिकेटरों के युग में हम वैश्विक मंच पर अपना नाम बनाने में सफल रहे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों किया अचानक सन्यास का एलान ?

पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए टी 20 वर्ल्ड कप 2021 बिल्कुल अच्छा नहीम रहा. 2012 और 2016 में खिताब जीतने वाली टीम इस बार सेमिफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई.

4 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिली 20 रनों से हार के बाद वेस्ट इंडीज सेमीफाइनल की दौड़ सा बाहर हो गया.

वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के मौजूदा सुपर 12 में अपने चार में से तीन मैच गंवाए हैं और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें खो दी हैं. अब वेस्टइंडीज 6 नवंबर को अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप 1 मैच खेलेगा.

अब एसा माना जा रहा है कि टीम की हार से आहत ब्रावो ने क्रिकेट से सन्यास का फैसला ले लिया है. हालांकि इसमें उनकी उम्र का भी योगदान है. ब्रावो अब 38 साल के हो चुके है.

ब्रावो ने कहा कि,

"यह विश्व कप वैसा नहीं रहा जिसकी हमें उम्मीद थी, हम खिलाड़ी के रूप में जैसा चाहते थे ये विश्व कप वैसा नहीं था. हमें अपने लिए खेद नहीं होना चाहिए, यह एक कठिन प्रतियोगिता थी, हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए."

हालांकि कायरन पोलार्ड ने साफ किया है किअभी वो सन्यास लेने पर कोइ विचार नहीं कर रहे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2021,10:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT