ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली के अगले दिन टीम इंडिया को करना होगा ‘धमाका’, तभी जिंदा रहेंगी उम्मीदें

भारतीय टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 नवंबर को शाम 7.30 बजे से मैच खेलना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड(New Zealand) के खिलाफ हार के बाद आखिरकार भारतीय टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराया. टीम विराट (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 66 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारतीय टीम (Team India) ने इस टी20 विश्व कप में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब भारतीय टीम को अपने अगले मैच बड़े अंतर से जीतने हैं ताकि अगर अंत में बात नेट रनरेट पर आकर अटके तो टीम इंडिया सबसे आगे नजर आये. 5 नवंबर को भारत अपना चौथा मैच स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम के साथ खेलेगा. इस कम अनुभव वाली टीम को भारतीय टीम बड़े अंतर से हराना चाहेगी ताकि नेट रनरेट को बेहतर किया जा सके.

अफगानिस्तान के खिलाफ भी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जिस तरीके से शुरुआत की थी उससे साफ है कि टीम इंडिया अब अपने नेट रनरेट को देख रही है. जो पीछे हो चुका उसे भूलकर अब टीम आगे बढ़ गई है और अच्छा प्रदर्शन किया है.

0

अभी प्वाइंट टेबल की स्थिति क्या है?

इस वर्ल्ड कप में 6-6 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं. आईसीसी ने टीम इंडिया को ग्रुप नंबर-2 में रखा है. जिसमें 4 में से 4 मैच जीतर 8 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर है. 4 मैचों में से 2 जीतकर अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने अपने 3 मैचों में से 3 जीते हैं और 4 अंकों के साथ वो तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बराबर अंक हैं लेकिन अफगानिस्तान नेट रनरेट में न्यूजीलैंड से आगे है.

भारत तीन मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक लेकर चौथे नंबर पर है. जबकि नामीबिया पांचवे नंबर पर है और सकॉटलैंड छठे नंबर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की सेमाफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच गंवाने के बाद भी इस वर्ल्ड कप में बनी हुई है. क्योंकि 7 नवंबर को अफानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में अगर अफगानिस्तान कुछ उलटफेर करता है और उसे हरा देता है. तो टीम इंडिया नेट रनरेट के हिसाब से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×