advertisement
T20 वर्ल्ड कप 2021(T20 World Cup) अब अपने मुकाम पर पहुंच चुका है. टूर्नामेंट में चैंपियन की तलाश में मैदान पर गेंद और बल्ले की भिड़ंत 1 महीने से जारी थी.
आज यानी 14 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप को एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है. शाम 7:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई में चमचमाती सिल्वर ट्रॉफी को हाथ में उठाने की जद्दोजहद में जुट जाएंगी.
लेकिन मुकाबले में खास बात न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) के लिए है कि अगर वो जीते तो एक साथ, एक समय पर दो आईसीसी खिताब के मालिक होंगे.
आपको याद होगा न्यूजीलैंड ने इसी साल जून में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.
मैच से पहले कप्तान केन विलियमसन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसपर बात की और कहा कि
न्यूजीलैंड पिछले तीन बार से लगातार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंच रही है. इसमें 2019 में 50 ओवर वर्ल्ड कप का फाइनल, 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और अब 2021 में ही T20 वर्ल्ड कप का फाइनल शामिल है.
आपको बता दें कि अब तक न्यूजीलैंड ने कुल 2 ही आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं 2000 में खेला गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल है.
हालांकि न्यूजीलैंड के लिए फाइनल की राह आसान नहीं रहने वाली क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया है जो अब तक 5 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया का नाम अब तक कुल सात आईसीसी टाइटल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)