Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T-20 वर्ल्ड कप फाइनल: दर्शकों से भरा होगा पूरा स्टेडियम, UAE से मिली मंजूरी

T-20 वर्ल्ड कप फाइनल: दर्शकों से भरा होगा पूरा स्टेडियम, UAE से मिली मंजूरी

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 विश्वकप : स्टेडियम में दर्शकों की शत प्रतिशत क्षमता के बीच होगा सेमीफइनल</p></div>
i

T20 विश्वकप : स्टेडियम में दर्शकों की शत प्रतिशत क्षमता के बीच होगा सेमीफइनल

(फोटोः विक्रांत दुबे/क्विंट हिंदी)

advertisement

दुबई में होने वाले T20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. क्योंकि स्टेडियम को सभी सीटों की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. यानी करीब 25 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI और दुबई क्रिकेट बोर्ड ECB ने UAE अथॉरिटीज से इसकी अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी दी गई है.

सभी कोरोना नियमों के पालन की बात

न्यूज एजेंसी एएनआई को BCCI के एक सूत्र ने बताया,

"BCCI और ECB फाइनल के लिए दर्शकों की भीड़ चाहते थे. जिसकी अनुमति दे दी गई है लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. ICC ने बेहतरीन तरीके से यह सुनिश्चित किया है के सभी प्रोटोकॉल का अच्छी तरह से पालन हो और हम लगातार साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे की इसका समापन अच्छी तरह हो"

BCCI और भारतीय क्रिकेट फैन्स को भारत के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने का मलाल रहेगा. भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 अक्टूबर 2021 को खेले गए टूर्नामेंट के अपने आखरी मैच में नामीबिया के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी T-20 क्रिकेट की कप्तानी को अलविदा कह चुके हैं और नामीबिया के खिलाफ खेला गया क्रिकेट मैच बतौर कोच रवि शास्त्री के लिए भी उनका आखिरी मैच था.

रवि शास्त्री अपनी विदाई के मौके पर भावुक हो गए थे और उन्होंने इसे अपना एक बेहतरीन अनुभव बताया. इसके साथ ही उन्होंने T 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत की हार के कारणों पर भी चर्चा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT