advertisement
दुबई में होने वाले T20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. क्योंकि स्टेडियम को सभी सीटों की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. यानी करीब 25 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI और दुबई क्रिकेट बोर्ड ECB ने UAE अथॉरिटीज से इसकी अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी दी गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई को BCCI के एक सूत्र ने बताया,
BCCI और भारतीय क्रिकेट फैन्स को भारत के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने का मलाल रहेगा. भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 अक्टूबर 2021 को खेले गए टूर्नामेंट के अपने आखरी मैच में नामीबिया के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी T-20 क्रिकेट की कप्तानी को अलविदा कह चुके हैं और नामीबिया के खिलाफ खेला गया क्रिकेट मैच बतौर कोच रवि शास्त्री के लिए भी उनका आखिरी मैच था.
रवि शास्त्री अपनी विदाई के मौके पर भावुक हो गए थे और उन्होंने इसे अपना एक बेहतरीन अनुभव बताया. इसके साथ ही उन्होंने T 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत की हार के कारणों पर भी चर्चा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)