advertisement
T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) के जिस मैच के लिए भारतीय फैंस इंतजार कर रहे थे, वो आज ही खेला जाएगा. आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर भारत अपने टूर्नामेंट का आगाज करेगा. जहां एक तरफ करोड़ों फैंस की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं, वहीं हर बार की तरह इस बार भी विरोध की कुछ आवाजें आ रही हैं- 'भारत 'राष्ट्रीय हित' में पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप मैच का बहिष्कार करे.'
कुछ दिनों पहले ही एक टीवी एंकर विरोध कर रहे कुछ लोगों के बीच मैच रद्द करने के पक्ष में कह रहा था, "आप ऐसा दिखा रहे हैं कि उन एक या दो प्वाइंट्स से हमें फर्क पड़ेगा, नहीं सर!"
तो, क्या ये हमारे 'राष्ट्रीय हित' के लिए बेहतर होगा? वो जरिया बनना, जिसपर सवार हो कर पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश करता है और खिताब की दिशा में एक कदम आगे बढ़ता है?
क्योंकि फिर अगर फाइनल में टीमें फिर से मिलती हैं तो हम क्या करेंगे? 'राष्ट्रीय हित' सोचकर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार कर देंगे और उन्हें T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गिफ्ट कर देंगे?
आपको यहां ईमानदार हो कर मानना पड़ेगा कि BCCI जो कुछ भी करता है और नहीं करता है (और मेरा यकीन मानिए, नहीं करने की लिस्ट काफी लंबी है) लेकिन पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट को पूरी तरह से दरकिनार करना ऐसा है, जिसे वो पूरी शिद्दत से करता है.
दोनों टीमों ने आखिरी बार 2019 ICC वर्ल्ड कप में वनडे मैच खेला था, उन्होंने 2016 के ICC वर्ल्ड कप में एक T20 और एक टेस्ट मैच खेला था? भारत और पाकिस्तान को टेस्ट मैच खेले हुए लगभग 14 साल बीत चुके हैं.
क्या यहां एक ट्रेंड देख रहे हैं आप?
भारत ने पिछले एक दशक में केवल ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ मैच खेला है और ये सबसे बड़ा झटका है, जो BCCI, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे सकता है.
लेकिन क्यों?
याद है पिछले साल महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) को इतना नुकसान झेलना पड़ा था कि उन्हें अपने ऑफिस स्टाफ तक को हटाना पड़ा था? वो इससे कैसे उबरे? पिछली सर्दी ऑस्ट्रेलिया में भारत के टूर से CA को 1,700 करोड़ रुपये रेवेन्यू जनरेट करने में मदद मिली थी.
ये 'सम्मान' पाकिस्तान को 2006 से नहीं मिला है, जब भारत ने आखिरी बार देश में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. सोचिए भारत जैसी पावरहाउस टीम के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने से PCB को कितने करोड़ों का नुकसान हो रहा है.
इससे पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट को ICC T20 वर्ल्ड कप में दो फ्री प्वाइंट्स से ज्यादा नुकसान होगा, है न?
याद रखिए, ICC इवेंट से आने वाला रेवेन्यू ICC के पास ही जाता है - तो अगर भारत T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलता है - तो इससे पाकिस्तान टीम या बोर्ड को कोई नुकसान नहीं होगा.
अगर हम आंकड़ों और टीमों पर नजर डालें, तो 2007 T20 वर्ल्ड कप के दो मैच मिलाकर, तब से T20 इंटरनेशनल मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच 8 बार मुकाबला हुआ है. पाकिस्तान ने भारत को केवल एक बार हराया है.
वो इस वर्ल्ड कप में टॉप 10 में किसी भी दूसरी टीम की तुलना में मौजूदा रैंकिंग में ज्यादा T20 खेलने के बावजूद दुनिया में तीसरे स्थान पर आते हैं. भारत दूसरे स्थान पर है.
यहां पलड़ा किसका भारी नजर आ रहा है? अपने पहले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम या विराट कोहली, जो अपने आखिरी T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं?
तो, पाकिस्तान को जीत क्यों गिफ्ट करें, जब हम खुद अपनी जीत का जश्न मना सकते हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)