Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 WC: स्काई ब्लू जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, फैंस बोले-जर्सी नहीं ये इमोशन है

T20 WC: स्काई ब्लू जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, फैंस बोले-जर्सी नहीं ये इमोशन है

India Sky Blue Jersey: MPL ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विडियो पोस्ट किया.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या&nbsp;</p></div>
i

रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या 

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

इस साल के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब करीब एक महीना बाकी है. इसे लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम भी खेल से लेकर नई जर्सी तक अपनी तैयारियों में जुटी हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया गया कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप में नई जर्सी में उतरेगी.

एमपीएल ने फैंस से मांगी राय

एमपीएल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर प्रशंसकों से इस नई जर्सी का हिस्सा बनने के लिए कह रहे हैं. एमपीएल ने विडियो शेयर करते हुए लिखा,

“अगर आप लोग चीयर नहीं करते तो यह खेल ऐसा नहीं होता. बीसीसीआई के साथ अपना फैनडम दिखाएं और अपने फैन मोमेंट शेयर करें" 

एमपीएल द्वारा शेयर किए गए इस विडियो में नई जर्सी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि इस विश्व कप में भारतीय टीम अपने पुराने स्काई ब्लू रंग की जर्सी में उतर सकती है.

फैंस में स्काई ब्लू जर्सी की मांग 

नई जर्सी की घोषणा से प्रशंसकों में खुशी का माहौल हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह नई जर्सी स्काई ब्लू रंग की होगी.

एक ट्विटर यूजर भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने जर्सी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ये जर्सी नहीं है ये इमोशन है, प्लीज इसे वापस ले आओ"

बहुत से फैन ने स्काई ब्लू जर्सी को वापस लाने की मांग की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुमराह और हर्शल पटेल की टीम में वापसी 

बीसीसीआई ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. दोनों गेंदबाज चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे. वहीं, एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अवेश खान को टीम से बाहर कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT