advertisement
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर 50 मिलियन फालोअर का आंकड़ा छू लिया हैं. वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
वहीं विराट का नाम ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर आता है. जबकि पांचवें स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं.
आइए जानते हैं ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में
पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके ट्विटर अकाउंट पर 103.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो कि दुनिया में छठा सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला ट्विटर अकाउंट हैं.
ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर ट्विटर पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी हैं. नेमार के ट्विटर अकाउंट पर 57.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फुटबॉल के दुनिया में नेमार का नाम लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ लिए जाता है.
अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में तीसरे स्थान पर आते हैं. ट्विटर उनके 52.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्हें किंग जेम्स के नाम से भी जाना जाता हैं.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ट्विटर पर चौथे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलिट हैं. उनके ट्विटर अकाउंट में 50 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 212 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर इस सूचि में 5वें स्थान पर हैं. सचिन के ट्विटर अकाउंट पर 37.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विराट के बाद सचिन ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)