advertisement
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर दी है. सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. वहीं अब बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री टीम को स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ भी करते दिख रहे हैं.
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को कहा कि आज पूरा देश आप लोगों को सलाम कर रहा है और ये सब रातों रात नहीं हुआ है. इसके पीछे काफी लंबी मेहनत जुड़ी है. इस दौरान रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी का भी जिक्र किया, साथ ही सिर्फ 36 रनों पर ही ऑलआउट होने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद हमने कर दिखाया. शास्त्री ने आगे खिलाड़ियों से कहा कि इस पल को आप सभी को एंजॉय करना चाहिए. जितना चाहो उतना इसे एंजॉय कर सकते हो.
इस दौरान कोच शास्त्री ने खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने शुभमन गिल का नाम लेते हुए कहा कि तुमने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पुजारा को एक अल्टीमेट वॉरियर बताया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में ये टेस्ट सारीज जीतना इसलिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है, क्योंकि आखिरी टेस्ट गाबा मैदान पर हुआ था, जहां ऑस्ट्रिलियन टीम को हराना लगभग नामुमकिन माना जाता था. इसीलिए 33 साल बाद इस मैदान पर किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. इस आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग की और टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया. साथ ही शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर मैच के हीरो रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)