advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीता. बारिश की आशंका और मौसम की स्थिति को देखते हुए विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि जब विराट कोहली ने टीम के बारे में बताया, तो इससे कई एक्सपर्ट्स और फैंस ने हैरानी जताई.
कोहली ने इस सेमीफाइनल के लिए टी इस मैच के लिए विराट कोहली ने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. श्रींलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम में सिर्फ एक बदलाव है. कुलदीप यादव की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. लेकिन वर्ल्ड कप में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी को लगातार दूसरी बार प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला.
श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में भुवनेश्वर काफी महंगे साबित हुए थे और 10 ओवरों में 73 रन दे डाले थे. ऐसे में माना जा रहा था कि शमी को एक बार फिर टीम में मौका मिलेगा.
इसके बावजूद उम्मीद की जा रही थी कि या तो टीम इंडिया तीनों मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी या फिर भुवनेश्वर की जगह शमी को मौका मिलेगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
कोहली के इस फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने हैरानी जताई और ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की.
हालांकि, टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की और चौथे ही ओवर में बुमराह ने ओपनर मार्टिन गुप्टिल को 1 रन पर आउट कर दिया. भुवनेश्वर और बुमराह ने कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और शुरुआती 10 ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)