Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: सेंचुरियन में अफ्रीका को हराने वाली पहली एशियन टीम बनी विराट ब्रिगेड

IND vs SA: सेंचुरियन में अफ्रीका को हराने वाली पहली एशियन टीम बनी विराट ब्रिगेड

सेंचुरियन में इससे पहले अफ्रीका ने सिर्फ दो मैच हारे, एक ऑस्ट्रेलिया और एक इंग्लैंड से

वकार आलम
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>INDvsSA :भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया</p></div>
i

INDvsSA :भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

(फोटो- BCCI)

advertisement

टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को उसके गढ़ सेंचुरियन (centurion) में हरा कर इतिहास रच दिया है. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक की बदौलत 300 का आंकड़ा पार करने वाली भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया. सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीका का गढ़ रहा है. यहां कभी भी किसी एशियन टीम ने अफ्रीका को नहीं हराया था, लेकिन भारतीय टीम ने वो कारनामा करके दिखाया है.

सेंचुरियन पर अफ्रीका इससे पहले सिर्फ 2 मैच हारा

सेंचुरियन के इस सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को केवल दो टीमें ही हरा पाई हैं. विराट ब्रिगेडी यहां जीतने वाली पहली एशियन टीम बनी है. इससे पहले सेंचुरियन के मैदान पर अफ्रीका की टीम को एक मैच इंग्लैंड ने हराया है और एक मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हराया है. पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टेस्ट प्लेइंग एशियाई टीमें कभी भी सेंचुरियन के सपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर नहीं जीत पाई हैं.

सेंचुरियन में इंग्लैंड ने चौथी पारी में बनाया सबसे ज्यादा स्कोर

भारतीय टीम ने अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 305 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन वो उसे हासिल नहीं कर पाई, ये रन बनाने के लिए अफ्रीका को विश्व रिकॉर्ड बनाना था. क्योंकि इससे पहले सबसे ज्यादा चौथी पारी में 251 रन बनाकर इंग्लैंड ने 2000-01 में मैच जीता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जीत के हीरो

भारतीय टीम की जीत के हीरो में सबसे पहला नाम आता है केएल राहुल का जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जमाया. इस शतक की बदौलत भारत पहली पार में 327 रनों का स्कोर बना सका. जो मैच में सबसे अहम साबित हुआ क्योंकि इसके बाद दूसरी पारी में भापतीय टीम भी मात्र 174 रनों पर आउट हुई और पहली पारी में अफ्रीका की टीम ने भी सिर्फ 197 रन ही बनाए थे.

पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने भा भारतीय टीम के लिए उपयोगी पारी खेली. इसके अलावा मो. शमी की शानदार गेंदबाजी रही. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए, इसके अलावा बॉलिंग में ही जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज भी भारतीय जीत के हीरो रहे.

दूसरी पारी में 191 पर सिमटी  अफ्रीकी टीम

अपनी दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम केवल 191 रनों पर सिमट गयी. भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह और शमी ने 3-3 जबकि सिराज और आश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Dec 2021,04:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT