ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA:सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा रचा इतिहास

IND vs SA: भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह और शमी ने 3-3 जबकि सिराज और आश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट में 113 रनों से जीत दर्ज कर सेंचुरियन (Centurion) में इतिहास रच दिया है. विराट कोहली की नेतृत्व वाली भारतीय टीम सेंचुरियन में जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गयी है. अपनी दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम केवल 191 रनों पर सिमट गयी. भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह और शमी ने 3-3 जबकि सिराज और आश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपरस्पोर्ट पार्क में गुरुवार, 30 दिसंबर को पहले टेस्ट के पांचवे दिन अफ़्रीकी टीम ने 94/4 से आगे खेलना शुरू किया, जब वो टारगेट से 211 रनों से पीछे थी. हालांकि पहले टेस्ट में भारत को मात देने के सपने को जसप्रीत बुमराह ने दिन के पहले विकेट के रूप में कप्तान डीन एल्गर को 77 रनों के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन भेजकर झटका दिया.

60 वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 21 पर क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया जबकि इसके बाद बैटिंग करने उतरे Wiaan Mulder को शमी ने 1 रन पर ही पवेलियन का रस्ता दिखा दिया.

लंच के बाद शमी ने मार्को जेनसन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट किया जबकि फिरकी गेंदबाज अश्विन ने रबाडा और एनगिडि को 0 पर चलता किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×