Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक-राहुल से ‘ब्रिलिएंट’ बिन्नी तक,IPL 2019 के 7 मजेदार आंकड़े

हार्दिक-राहुल से ‘ब्रिलिएंट’ बिन्नी तक,IPL 2019 के 7 मजेदार आंकड़े

पर्पल कैप, ऑरेंज कैप के अलावा भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो IPL का रोमांच बढ़ा रहे हैं.

अरुण गोपालकृष्णन
स्पोर्ट्स
Published:
हार्दिक पांड्या के लिए गेंदबाज के तौर पर अच्छा नहीं रहा है ये सीजन
i
हार्दिक पांड्या के लिए गेंदबाज के तौर पर अच्छा नहीं रहा है ये सीजन
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 5 मई को सभी लीग मैच खत्म हो जाएंगे. फाइनल मिलाकर सिर्फ 17 मैच और बचे हैं.

इस सीजन में अभी तक कई मजेदार आंकड़े सामने आए हैं. यहां कुछ ऐसे ही अजीबो-गरीब नंबर्स आपके लिए पेश हैं, जिन पर आपका ध्यान नहीं गया होगा.

(ये सभी आंकड़े IPL 2019 के 42वें मैच तक के हैं)

1. एक गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन

इस सीजन में अभी तक पंजाब के ओपनर केएल राहुल ने मुंबई के हार्दिक पांड्या पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल ने पांड्या की 23 गेंद खेली हैं और इनमें 49 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के ये दोनों स्टार्स हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ शो में अपने बयानों के कारण विवाद में आए थे. इसके बाद दोनों को आलोचनाओं से लेकर अस्थायी प्रतिबंध तक झेलना पड़ा था. 20 अप्रैल को बीसीसीआई के लोकायुक्त ने दोनों पर 20-20 लाख का जुर्माना भी लगाया. अब इसे सिर्फ संयोग कहें या दोनों के कर्मों का फल, कि दोनों इस सीजन में दो बार भिड़ चुके हैं और दोनों बार ही राहुल ने पांड्या पर जमकर रन मारे हैं.

मोहाली में हुए पहले मुकाबले में राहुल ने पांड्या की 11 गेंद पर 17 रन बनाए थे. वहीं मुंबई में हुए मैच में राहुल ज्यादा खतरनाक दिखे और सिर्फ 12 बॉल पर 32 रन ठोक दिए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी/आर्णिका काला)

2. एक पारी में लगातार सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स

इस सीजन में एक पारी में लगातार सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स खेलने का अनचाहा रिकॉर्ड चेन्नई के ऑलराउंडर शेन वॉटसन के नाम दर्ज हो गया. इस सीजन के पहले मैच में ही बैंगलोर के खिलाफ वॉटसन ने ये ‘कारनामा’ किया. वॉटसन ने बिना रन बनाए लगातार 10 गेंदें खेली. इस सीजन में बिना एक भी रन बनाए सबसे ज्यादा गेंद खेलने का ये रिकॉर्ड है. लगातार 9 डॉट खेलने के बाद 10वीं गेंद पर चहल ने वॉटसन को बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया.

लगातार 9 डॉट बॉल खेलने के बाद वॉटसन 10वीं बॉल पर आउट हो गए.(फोटोः IPL)

3. लगातार सबसे ज्यादा बाउंड्री

इस सीजन में आंद्रे रसेल ने लगातार सबसे ज्यादा चौके-छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड बनाया है. पंजाब के खिलाफ कोलकाता के मैच में एक मौका ऐसा आया, जब रसेल ने लगातार 8 गेंदों पर बाउंड्री स्कोर की. पारी के 15वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे रसेल ने पहली 7 बॉल पर 5 सिंगल्स लिए लेकिन उसके बाद अपनी तूफानी बैटिंग से पंजाब के गेंदबाजों को परेशान कर दिया. रसेल ने अगली 8 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के जड़ दिए. इस अंधाधुंध बैटिंग के चलते रसेल ने सिर्फ 16 बॉल में 48 रन बना दिए.

रसेल की पावर हिटिंग के कारण KKR को शुरुआती मैचों में जीत मिली.(फोटो: IPL)

4. बिना छक्का खाए सबसे ज्यादा गेंद डालने का रिकॉर्ड

ये आंकड़ा जरूर चौंकाने वाला है. इस सीजन में बिना एक भी छक्का खाए सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के नाम है. बिन्नी ने इस सीजन में अब तक 5 ओवर कराए हैं और इस दौरान उन पर एक भी छक्का नहीं पड़ा है. IPL के स्टैंडर्ड्स को देखते हुए ये अपने आप में हैरान करने वाला है. सिर्फ इतना ही नहीं, बिन्नी बेहद किफायती भी साबित हुए हैं. अपने ओवरों में बिन्नी ने महज 5.60 के औसत से रन दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का

टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां बल्लेबाजों को क्रीज में उतरते ही चौके-छक्के मारने की छूट होती है. IPL के इस सीजन में भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी पारी की शुरुआत से लगातार बड़े शॉट्स खेलने लगे. अभी तक 5 ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रीज पर उतरते ही पहली ही बॉल को सीधे दर्शकों के बीच पहुंचा दिया.

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है, लेकिन स्टोक्स ऐसे पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने इस सीजन में अपनी पारी की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया. पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में स्टोक्स ने मुजीब उर्र रहमान की बॉल पर छक्का मारा. वहीं पंजाब के कप्तान आर अश्विन इस लिस्ट में सबसे नए बल्लेबाज हैं. उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ पहली ही बॉल को सीधे बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी/आर्णिका काला)

6. सबसे तेज 50 रन की साझेदारी

इस सीजन में 50 रन की सबसे तेज साझेदारी सिर्फ 13 गेंदों पर पूरी हुई. बैंगलोर के खिलाफ मैच में कोलकाता के आंद्रे रसेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. पारी के 18वें ओवर में दोनों की पार्टनरशिप शुरू हुई और सिर्फ 13 गेंद में दोनों ने अपनी पार्टनरशिप पूरी कर ली. रसेल इस साझेदारी में ज्यादा हावी रहे और उन्होंने 47 रन बनाए, जबकि गिल का योगदान सिर्फ 3 रन का था.

7. टॉप ऑर्डर के सबसे ज्यादा विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो राबाडा सबसे ज्यादा विकेट की फेहरिस्त में टॉप पर हैं, लेकिन अगर टॉप-3 बैट्समैन को आउट करने के लिए कोई अवॉर्ड दिया जाता तो पंजाब के कप्तान आर अश्विन इसे ले उड़ते.

अश्विन इस सीजन में काफी प्रभावी दिखे हैं और टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हैं. अश्विन ने अब तक 11 मैचों में 12 विकेट लिए हैं और खास बात ये है कि इन 12 विकेट में से 11 खिलाड़ी टॉप ऑर्डर यानी पहले 3 नंबर के ही बल्लेबाज थे.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी/आर्णिका काला)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT