advertisement
वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं और स्टेज होगा सेमीफाइनल का. साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान ने शुक्रवार 31 जनवरी को अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
बेनोनी में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों पर ही ढेर हो गई. इस आसान से लक्ष्य को पाकिस्तान ने 41.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुराइरा ने 76 गेंदों पर 64 रन बनाए और हैदर अली (28) के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. 61 के कुल स्कोर पर हैदर आउट हो गए. कप्तान रोहेल नजीर ने 22 रनों का योगदान दिया. उनका विकेट 117 रनों के कुल स्कोर पर गिरा.
इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान फरहान जाखिल ने उसके लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए और इब्राहिम जादरान (11) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े.
रहमानुल्लाह (29), आबिद मोहम्मदी (28), अब्दुल रहमान (30) ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर खान ने तीन सफलताएं अर्जित कीं. फहाद के हिस्से दो विकेट आए. ताहिर हुसैन, अब्बास अफरीदी, आमिर अली, अकरम ने एक-एक विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)