Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Umran Malik नहीं 'Fastest Delivery Award' का मालिक कहिए! 14 मैचों में 14 अवॉर्ड

Umran Malik नहीं 'Fastest Delivery Award' का मालिक कहिए! 14 मैचों में 14 अवॉर्ड

IPL 2022: Umran Malik ने 14 'Fastest Delivery' से 14 लाख रुपये कमाए. 1 मैच में सबसे तेज गेंद का 1 लाख रुपया मिलता है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Umran Malik most fastest delivery award</p></div>
i

Umran Malik most fastest delivery award

(फोटो: SRH | Twitter)

advertisement

मैच किसी भी टीम का हो, खिलाडी कोई भी हो, उमरान को कोई फर्क नहीं पड़ता. दो टीमों के 22 में से 21 खिलाड़ी एक तरफ और उमरान की रफ्तार दूसरी तरफ. ये कहानी रही है, 'जम्मू एक्सप्रेस' यानी उमरान मलिक (Umran Malik) की IPL 2022 में. उमरान जब भी मैदान पर उतरे तो न तो विरोधी टीम का, न ही अपनी टीम (SRH) का कोई गेंदबाज उनकी रफ्तार के बराबर पहुंच पाया. उमरान ने अपने हर मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का अवॉर्ड हासिल किया.

उमरान ने 14 मैच में 14 'Fastest Delivery Award' पाकर 14 लाख रुपये बटोर लिए. 1 मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का 1 लाख रुपया मिलता है.

टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद भी उमरान के नाम

टूर्नामेंट में उनकी सबसे तेज डिलीवरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई, जब उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये इस सीजन की सबसे तेज गेंद तो है ही साथ ही आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद भी है.

टूर्नामेंट की 5 सबसे तेज गेंदें (kmph में)

  • उमरान मलिक (SRH)- 157

  • उमरान मलिक (SRH)- 155.6

  • उमरान मलिक (SRH)- 154.8

  • उमरान मलिक (SRH)- 154

  • उमरान मलिक (SRH)- 154

उमरान के बाद सबसे ज्यादा 'फास्टेस्ट डिलीवरी अवॉर्ड' जीतने वाले खिलाड़ी गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन हैं. उन्होंने 12 मैच खेले जिसमें से 8 में सबसे तेज गेंद फेंकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उमरान ने अपने आईपीएल 2022 के सफर को अच्छी यादों के साथ खत्म किया. उन्होंने सीजन में 14 मैचों में 20.18 की औसत से कुल 22 विकेट लिए.

यहां देखें SRH के प्रत्येक मैच में उमरान की सबसे तेज डिलीवरी.

  • RR vs SRH- 150 kmph

  • LSG vs SRH- 152.4 kmph

  • CSK vs SRH- 153.1 kmph

  • GT vs SRH- 153.3 kmph

  • KKR vs SRH- 150.1 kmph

  • PBKS vs SRH- 152.6 kmph

  • RCB vs SRH- 151.1 kmph

  • GT vs SRH- 152.9 kmph

  • CSK vs SRH- 154 kmph

  • DC vs SRH- 157 kmph

  • RCB vs SRH- 150.2 kmph

  • KKR vs SRH- 152.2 kmph

  • MI vs SRH- 154.8 kmph

  • PBKS vs SRH- 153.5 kmph

इसके अलावा, उमरान को जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. दिलचस्प बात ये है कि परवेज रसूल के बाद भारत के लिए खेलने वाले उमरान जम्मू-कश्मीर के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2022,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT