advertisement
मैच किसी भी टीम का हो, खिलाडी कोई भी हो, उमरान को कोई फर्क नहीं पड़ता. दो टीमों के 22 में से 21 खिलाड़ी एक तरफ और उमरान की रफ्तार दूसरी तरफ. ये कहानी रही है, 'जम्मू एक्सप्रेस' यानी उमरान मलिक (Umran Malik) की IPL 2022 में. उमरान जब भी मैदान पर उतरे तो न तो विरोधी टीम का, न ही अपनी टीम (SRH) का कोई गेंदबाज उनकी रफ्तार के बराबर पहुंच पाया. उमरान ने अपने हर मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का अवॉर्ड हासिल किया.
टूर्नामेंट में उनकी सबसे तेज डिलीवरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई, जब उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये इस सीजन की सबसे तेज गेंद तो है ही साथ ही आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद भी है.
टूर्नामेंट की 5 सबसे तेज गेंदें (kmph में)
उमरान मलिक (SRH)- 157
उमरान मलिक (SRH)- 155.6
उमरान मलिक (SRH)- 154.8
उमरान मलिक (SRH)- 154
उमरान मलिक (SRH)- 154
उमरान के बाद सबसे ज्यादा 'फास्टेस्ट डिलीवरी अवॉर्ड' जीतने वाले खिलाड़ी गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन हैं. उन्होंने 12 मैच खेले जिसमें से 8 में सबसे तेज गेंद फेंकी है.
यहां देखें SRH के प्रत्येक मैच में उमरान की सबसे तेज डिलीवरी.
RR vs SRH- 150 kmph
LSG vs SRH- 152.4 kmph
CSK vs SRH- 153.1 kmph
GT vs SRH- 153.3 kmph
KKR vs SRH- 150.1 kmph
PBKS vs SRH- 152.6 kmph
RCB vs SRH- 151.1 kmph
GT vs SRH- 152.9 kmph
CSK vs SRH- 154 kmph
DC vs SRH- 157 kmph
RCB vs SRH- 150.2 kmph
KKR vs SRH- 152.2 kmph
MI vs SRH- 154.8 kmph
PBKS vs SRH- 153.5 kmph
इसके अलावा, उमरान को जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. दिलचस्प बात ये है कि परवेज रसूल के बाद भारत के लिए खेलने वाले उमरान जम्मू-कश्मीर के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)