ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश रैना के रिश्तेदार की बदमाशों ने की हत्या, पठानकोट की घटना

सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर भारत वापस लौट चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम बल्लेबाज सुरेश रैना की अचानक आईपीएल से वापसी हो गई. उनकी टीम की तरफ से बताया गया कि रैना यूएई से वापस भारत जा रहे हैं और इसके पीछे उन्होंने निजी कारण का हवाला दिया था. लेकिन अब बताया गया है कि उनके फूफा की पंजाब के पठानकोट में हत्या हो गई थी. जिसके बाद वो आईपीएल छोड़कर वापस भारत लौट आए. ये भी बताया जा रहा है कि उनके कुछ रिश्तेदार इस हमले में घायल भी हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैना जा सकते हैं पठानकोट

जिनकी हत्या हुई है उनका नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वो एक सरकारी कॉन्ट्रैक्टर थे. लेकिन कुछ बदमाशों ने थरियाल गांव में उनके घर में ही उनकी हत्या कर दी. उनके बड़े भाई ने एनडीटीवी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि जिनकी मौत हुई है वो क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार थे. उन्होंने ये भी बताया कि रैना उनके गांव आ सकते हैं.

हालांकि इससे पहले पुलिस का कहना था कि अभी साफ नहीं कहा जा सकता है कि जिनकी हत्या हुई है वो क्रिकेटर के रिश्तेदार हैं. पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि काले कच्चेवाला गैंग के तीन-चार लोग लूटपाट के इरादे से गांव में घुसे थे. जिसके बाद उन्होंने अशोक कुमार और उनके परिवार पर हमला किया. जब ये हमला हुआ तो पूरा परिवार छत पर सो रहा था.

0

इस हमले में अशोक कुमार के सिर पर चोट लगी और उनकी उसी रात मौत हो गई. वहीं बदमाशों के साथ लड़ते हुए परिवार के अन्य कुछ सदस्य घायल हो गए. इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. पुलिस ने ये भी बताया कि इस घटना में लुटेरे घर से कुछ कैश और सोने के जेवर लूटकर ले गए. ये पूरी घटना 19 और 20 अगस्त की रात की बताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×