advertisement
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार इसकी वजह क्रिकेटर ऋषभ पंत नहीं हैं बल्कि कुछ और है. दरअसल, उर्वशी ने ईरान में जारी हिजाब विरोधी आंदोलन को समर्धन और आंदोलन के दौरान लड़कियों की हत्या के विरोध में अपने बाल कटवाए हैं.
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के लिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो जमीन पर बैठ कर बाल कटवाती हुई दिख रही हैं. उर्वशी ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात सामने रखी. उन्होंने लिखा,
उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा, 'बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें, महिलाएं एक साथ आई हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा माना है. अब फेमिनिज्म में एक नया जोश दिखेगा.'
ईरानी सरकार हाल ही में एक कानून लाई है, जिसके तहत देश में 7 साल से अधिक उम्र की लड़की के बिना हिजाब के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. इसी कानून को लेकर ईरान की लड़कियां सड़कों पर विरोध कर रही है.
राजधानी तेहरान में इस विरोध प्रदर्शन के कारण 22 साल की एक लड़की महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी, जिसके बाद से इस प्रदर्शन ने और बड़ा रूप ले लिया. दुनिया भर की कई लड़कियां अपने बालों को कटवा कर इस प्रोटेस्ट को समर्थन दे रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)