ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishabh Pant-Urvashi का विवाद खत्म? एक्ट्रेस बोलीं- आई एम सॉरी ऋषभ पंत

Urvashi-Pant के बीच का विवाद काफी लंबे समय से चलता आ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं. खास बात ये है कि वो अपनी किसी फिल्म से नहीं बल्कि क्रिकेट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उर्वशी और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच जंग जैसे हालात हो गए थे.

सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दूसरे का नाम लिए बिना खूब खरी-खोटी सुनाई थी. अब एक बार फिर उर्वशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद शायद दोनों के बीच विवाद खत्म हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत का जिक्र करते हुए कहा था कि पंत ने होटल के लॉबी में उनके लिए घंटों इंतजार किया था. हालांकि, उर्वशी ने पंत का नाम न लेते हुए 'RP' का इस्तेमाल किया था.

आई एम सॉरी ऋषभ पंत- उर्वशी 

लोगों को समझते हुए देर न लगी कि आरपी यानी कि ऋषभ पंत. इसी बारे में इंस्टैंट बॉलीवुड द्वारा उनसे सवाल किया गया कि, “आरपी के लिए कोई मैसेज है आपका, आप थोड़ा सा घूमा रहे हो, मैं आपको सीधी बात पूछ रहा हूं? इसके जवाब में उर्वशी ने कहा,

“सीधी बात नो बकवास, इसलिए मैं बकवास नहीं कर रही हूं. मैं बस कहना चाहूंगी…मैं क्या कहना चाहूंगी… कुछ नहीं सॉरी, आई एम सॉरी."

काफी दिनों से चल रहा विवाद

उर्वशी ने हाथ जोड़कर पंत को सॉरी जरूर बोल दिया लेकिन दोनों के बीच का विवाद काफी लंबा है. उर्वशी के होटल लॉबी वाले बयान के बाद पंत ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी का नाम लिए बिना "मेरा पीछा छोड़ो बहन" लिखकर पोस्ट किया था.

उन्होंने अपने स्टोरी में लिखा था, “यह अजीब है कि कैसे लोग लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं. भगवान उनका भला करे."

0

इसके बाद उर्वशी ने भी पंत पर निशाना साधते हुए अपने स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा था, “छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए, यंग किड्डो डार्लिंग.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×