Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शुभमन गिल और विजय शंकर को मिली टीम में हार्दिक और राहुल की जगह

शुभमन गिल और विजय शंकर को मिली टीम में हार्दिक और राहुल की जगह

हाल ही में हार्दिक और राहुल को एक टीवी शो में ‘विवादित बयान’ देने के बाद सस्पेंड कर दिया गया.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
शुभमन गिल और विजय शंकर
i
शुभमन गिल और विजय शंकर
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर और बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया गया है. हाल ही में हार्दिक और राहुल को एक टीवी शो में विवादित बयान देने के बाद सस्पेंड कर दिया गया.

ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौटना पड़ा.

हार्दिक की जगह शंकर को चुना गया

तमिलनाडु के विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या की जगह खेलेंगे. 27 साल के शंकर मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जो मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं. पंजाब के शुभमन गिल न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. गिल न्यूजीलैंड में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेंगे.

सिलेक्शन कमेटी से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ''शुरुआत में चयनकर्ताओं ने केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल और हार्दिक पांड्या की जगह विजय शंकर को चुना था.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है हार्दिक और केएल राहुल से जुड़ा विवाद?

टेलीविजन शो 'कॉफी विद करण' के हालिया एपिसोड में क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या मेहमान बनकर आए थे. शो के होस्ट करण जौहर ने दोनों क्रिकेटरों से उनके निजी जिंदगी के बारे में बात की. पांड्या ने अपनी महिला मित्रों से नाइट क्लबों में मिलने और 'बातचीत' के बारे में बताया. हालांकि, वह उनसे बातचीत की बजाय उन्हें 'देखने' पर ज्यादा फोकस कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने कई और पर्सनल बातें भी कहीं, जिन पर लोगों ने आपत्ति जताई. हार्दिक की इन बातों को 'महिला-विरोधी', 'नस्लवादी' और 'आपत्तिजनक' बताकर सोशल मीडिया में तीखी आलोचना की गई.

हार्दिक ने इस बारे में भी बात की, कि कैसे उनका परिवार उनकी यौन गतिविधियों को 'सहज' तौर पर लेता था. उन्होंने एक वाकया सुनाया, जब वे अपने माता-पिता के साथ एक पार्टी में गए थे. वहां उन्होंने पार्टी में मौजूद लड़कियों के साथ हार्दिक के 'सीन' के बारे में पूछा, जिस पर हार्दिक ने कुछ लड़कियों की ओर इशारा किया और कहा, 'ये वाली, ये वाली और ये वाली'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jan 2019,08:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT