advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से मात दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 288/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम 254/9 रन ही बना पाई.
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हरा दिया है. 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 254/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 133 रन की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने भी 51 रनों का योगदान दिया लेकिन वो जीत के लिए वो नाकाफी रहा.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से झिया रिचर्डसन ने 26 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं. बेहरेनड्रॉफ और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट और पीटर सिडल ने 1 विकेट अपने नाम किया.
भारत ने कुलदीप यादव के रूप में अपना 8वां विकेट खो दिया है. भारत को जीत के लिए अब 1 ओवर में 42 रन चाहिए.
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 133 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ये उनके करियर का 22वां शतक है. इस पारी में रोहित ने 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए.
रोहित के आउट होने से भारत के जीत की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
सिडनी वनडे मेंं भारत में अपना छठा विकेट गंवा दिया है. रविंद्र जडेजा 13 गेंदों का सामना कर 8 रन पर अपना कैच थमा बैठे.
बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार क्रीज आ गए हैं रोहित शर्मा 128 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने अपने करियर का 22वां शतक बनाया है. इस पारी में अभी तक रोहित ने 5 छक्के और 8 चौके लगाए हैं.
धोनी और दिनेश कार्तिक के आउट हो जाने के बाद मैच भारत के हाथों से निकलता दिख रहा है.
फिलहाल रोहित शर्मा 115 और रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को चौथा झटका लग गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी 51 रन बनाकर बेहरनडॉर्फ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. लग रहा था कि अपना 33वां अर्धशतक पूरा करने के बाद माही लंबी पारी खेलेंगे लेकिन वो चूक गए. धोनी ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 137 रनों की लंबी साझेदारी की और टीम इंडिया को मैच में वापसी करा दी. रोहित फिलहाल 75 रन पर नाबाद हैं और दिनेश कार्तिक उनका साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं.
भारत का स्कोर- 32.2 ओवर में 141/4
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की 122 रन की साझेदारी के बदौलत भारत की अच्छी स्थिति में पहुंच चुका है. भारत को अब जीत के लिए 156 रन की जरूरत है.
रोहित शर्मा 73 और धोनी 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में अपने करियर का 38वां अर्द्धशतक लगाया है. इस पारी में रोहित ने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए.
क्रीज पर रोहित शर्मा 50 और धोनी 36 रन बनाकर मौजूद हैं.
भारत नें पारी की शुरूआत में ही 4 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए थे. मगर रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाल लिया है.
रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक के करीब पहुंच गए हैं और धोनी भी लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. क्रीज पर मौजूद है.
भारत को जीत के लिए 199 रन की जरूरत है.
सिडनी वनडे में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती 4 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए है. ओपनर शिखर धवन और अंबाती रायुडू बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
कप्तान विराट कोहली भी महज 3 रन बनाकर कैच थमा बैठे और आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिचर्डसन ने 2 और बेहरेनड्रॉफ ने 1 विकेट अपने नाम किया.
रोहित शर्मा(24) और महेंद्र सिंह धोनी(12) क्रीज पर मौजूद.
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 288 रन बनाए. भारत 289 रन का पीछा करने के लिए मैदान में उतरेगा.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उसमान ख्वाजा, शॉन मार्श और हैंड्सकॉम्ब ने अर्द्धशतक बनाया. जिसमें हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली है. भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
पारी के 48वें ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब का कैच शिखर धवन ने लपका. भुवनेश्वर के खाते में उनका विकेट आया. अब बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 47.2 ओवर में 254/5
ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिलहाल पीटर हैंड्सकॉम्ब(25*) और मार्कस स्टोनिस(67*) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज शॉन मार्श आउट हो गए हैं. मार्श ने 70 गेंदों में 54 रन बनाए और कुलदीप यादव का शिकार बने. ये कुलदीप यादव का दूसरा विकेट रहा.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 39 ओवर में 191/4
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लग गया है. उस्मान ख्वाजा रवींद्र जडेजा का शिकार होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 29 ओवर में 136/3
ताजा अपडेट तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72 रन पर 2 विकेट है. उस्मान ख्वाजा (25 रन) और शॉन मार्श (11 रन) क्रीज पर हैं.
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सिडनी वनडे में अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया. कुलदीप ने एलेक्स कैरी को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. कैरी ने 31 गेंद पर 24 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 10 ओवर में 41/2
उस्मान ख्वाजा (6 रन) और एलेक्स कैरी (16 रन) क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की ओर से नई गेंदें खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने संभाल रखी हैं.
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब शुरुआत रही है. उनके कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अंदर आती गेंद पर फिंच चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. ये भुवनेश्वर के वनडे करियर का 100वां विकेट है. फिंच ने सिर्फ 6 रन बनाए. फिंच के आउट होने के बाद अब दूसरे ओपनर एलेक्स कैरी का साथ निभाने आए हैं उस्मान ख्वाजा.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 2.2 ओवर में 8/1
भारत ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद के रूप में तीन तेज गेंदबाज चुने हैं. वहीं टीम में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनरों को टीम में चुना गया है. टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में विवादित टिप्पणी को लेकर बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को प्रतिबंधित कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है और भारत को पहले बॉलिंग करनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)