advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे टेस्ट मैच (Kanpur Test) में 'गुटखा मैन' (Gutkha Man) के नाम से मशहूर शोबित पांडे ने क्विंट से बातचीत में कहा कि वायरल होने के बावजूद उनकी एक दिली तमन्ना अधूरी रह गई जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा उम्मीद थी.
दरअसल 25 नवंबर को कानपुर टेस्ट के दौरान स्टैंड में बैठे एक शख्स की गुटखा खाते हुए तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें वो मस्त कानपुरिया अंदाज में गुटखा खाते हुए फोन पर बात कर रहे थे.
शोबित पांडे ने क्विंट को फोन पर बताया कि वो गेट नंबर 11 के पास बैठे हुए थे और उनका दोस्त उन्हें गेट नंबर 8 पर बुला रहा था. बुलाने के लिए उसने फोन किया इतने में कैमरे की नजर उनपर गई वो और वो वायरल हो गए.
शोबित पांडे के साथ में जो लड़की तस्वीर में बौठी दिख रही है उसे लोग सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड बता रहे हैं लेकिन शोबित ने क्विंट को बताया कि वो उनकी बहन है.
उन्होंने कहा कि "वो मेरी बहन है जिसे लोग गर्लफ्रेंड बता रहे हैं. हालांकि इसे लेकर मैंने कई प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रख दी है और लोग समझ गए हैं इसीलिए मैंने इसपर कोई पुलिस कंप्लेन नहीं की."
गुटखा मैन शोबित पांडे जब मैच देख रहे थे तो भारतीय पारी की पारी के 70 ओवर हो चुके थे. उन्होंने कहा कि
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की खस्ता हालत पर उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड भी खेलने आई है और वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. भारत से उम्मीद है कि वो वापसी करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)