कानपुर यूं तो कई चीजों के लिए जाना जाता है, लेकिन गुटखे और पान मसाले को लेकर शहर का नाम काफी मशहूर या फिर कहें तो बदनाम है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन कानपुर की एक ऐसी ही तस्वीर नजर आई. मैच देखने आए एक शख्स की तरफ जब कैमरे की नजर गई तो जनाब मुंह में गुटखा भरे फोन पर बतिया रहे थे. इसके बाद ये जनाब सोशल मीडिया पर छा गए. तमाम लोगों ने इस तस्वीर को कानपुर से जोड़ते हुए मजेदार ट्वीट किए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस फोटो से जुड़ा एक मीम शेयर किया. इस मीम में लिखा था कि जिस शख्स से ये जनाब बात कर रहे हैं वो कह रहा होगा- ऐ मुंह से सुपारी निकालकर बात कर रे बाबा...
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए मजे लिए. उन्होंने फोटो के साथ लिखा- कानहीपुर में मैच अहै आज...
इसी तरह बाकी लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के जरिए कानपुर की अपनी यादें ताजा कीं. किसी ने लिखा कि कानपुर में तो गुटखे और पान से मुलाकात होगी ही... तो किसी ने कहा कि ग्रीन पार्क अब रेड होने वाला है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जो इसे कानपुर की खूबसूरती बता रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)