Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली का जिस कंपनी में निवेश, वही टीम की किट स्पॉन्सर: रिपोर्ट

कोहली का जिस कंपनी में निवेश, वही टीम की किट स्पॉन्सर: रिपोर्ट

विराट कोहली अपने एक निवेश के लेकर ‘हितों के टकराव’ से जुड़े गंभीर सवालों के घेरे में आ सकते हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट कोहली
i
विराट कोहली
(फोटो: IANS)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने एक निवेश के लेकर ‘हितों के टकराव’ से जुड़े गंभीर सवालों के घेरे में आ सकते हैं. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने फरवरी 2019 में एक कंपनी में निवेश किया था, जो अभी BCCI की आधिकारिक किट स्पॉन्सर और मर्चेंडाइज पार्टनर है.

विराट कोहली को बेंगलुरु स्थित कंपनी गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में 33.32 लाख रुपये के कम्पलसरी कनवर्टिबल डिबेंचर्स (CCDs) आवंटित किए गए थे, जो ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) की मालिक है. गैलेक्टस अप्रैल 2018 में सिंगापुर में रजिस्टर्ड एम-लीग की एक सहायक कंपनी है.

17 नवंबर 2020 को BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए किट स्पॉन्सर और आधिकारिक मर्चेंडाइज के रूप में MPL स्पोर्ट्स के नाम का ऐलान किया था.

3 साल के समझौते के हिस्से के रूप में, सीनियर भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमें MPL जर्सी पहनेंगी. MPL स्पोर्ट्स को लाइसेंस्ड जर्सी और भारतीय टीम के दूसरे मर्चेंडाइज बेचने का अधिकार मिला हुआ है.

विराट कोहली को जनवरी 2020 में MPL का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया था. उन्होंने इससे पहले भी इस गेमिंग प्लेटफॉर्म का समर्थन किया था. 

कोहली को जो CCD आवंटित किए गए थे, वो 10 साल के आखिर में इक्विटी शेयर में बदल जाएंगे. एक डिबेंचर के लिए एक इक्विटी शेयर होगा. डाइल्यूशन के बाद, कोहली की कंपनी में 0.051 फीसदी हिस्सेदारी होगी.

इंडियन एक्सप्रेस द्वारा एक्सेस किए गए रिकॉर्ड बताते हैं कि 5 फरवरी 2019 को एक असाधारण जनरल मीटिंग में, जब कोहली को CCD जारी किए गए थे, तब गैलेक्टस ने कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट LLP को भी 16.66 लाख रुपये के 34 CCD जारी किए थे. कॉर्नरस्टोन के CEO अमित अरुण सजदेह दो अन्य लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्मों - मैगपाई वेंचर पार्टनर्स LLP और विराट कोहली स्पोर्ट्स LLP में कोहली के पार्टनर हैं.

जहेद और कोहली का एक और लिंक भी है. एक अन्य फर्म कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जिसके डायरेक्टर सहजेद हैं, वो कोहली और अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों (जिसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और शुभमन गिल शामिल हैं) के कमर्शियल राइट्स मैनेज करती है.

इस मामले में जब सजहेद से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि MPL कनेक्शन को लेकर कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा, ''विराट और कॉर्नरस्टोन जितने चाहें उतने व्यवसायों में निवेश करने के लिए आजाद हैं.''

वहीं, BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बोर्ड को इस बात की जानकारी नहीं है कि कोहली और कॉर्नरस्टोन के हित MPL से जुड़े हुए हैं. एक अन्य BCCI सदस्य ने कहा, ''वह (कोहली) भारतीय क्रिकेट में एक प्रभावित करने वाली शख्सियत हैं और इस तरह के इंटर-कनेक्शन अच्छी गवर्नेंस के लिए आदर्श नहीं हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jan 2021,10:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT