Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंस्टा पर रोनाल्डो, मेसी जैसे ‘विराट’ बन रहे कोहली, कमाई में कहां?

इंस्टा पर रोनाल्डो, मेसी जैसे ‘विराट’ बन रहे कोहली, कमाई में कहां?

रोनाल्डो, मेसी, नेमार जैसे ‘विराट’ बन रहे हैं कोहली... जाने कमाई में कौन है टॉप पर

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

विराट कोहली हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में खास मुकाम हासिल किया है. उनके इंस्टा पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. किंग कोहली अब दुनिया के उन दिग्गज एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके सोशल मीडिया में 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आइए जानते हैं कौन खिलाड़ी हैं इंस्टाग्राम के दिग्गज...

खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया के मैदान में भी कोहली बन रहे हैं “विराट”

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन से पार हो गई है. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वे पहले भारतीय सेलेब्रिटी हैं. वे पहले भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियन भी हैं जिसने यह अचीवमेंट हासिल की है. कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर भी है जिसने 100 मिलियन के आंकड़े को पार किया है.

• क्रिस्टियानो रोनाल्डो, द रॉक, लियोनल मेसी और नेमार जूनियर के बाद विराट कोहली ऐसे एथलीट है, जिन्होंने इंस्टा पर 100 मिलियन फॉलोअर्स के मार्क को छू लिया है.

• आईसीसी ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टा पेज पर कोहली की इस उपलब्धि को शेयर किया है.

• डफ एंड फेलेप्स की ब्रांड वैल्यू स्टडी पिछले महीने प्रकाशित हुई थी. इसके अनुसार कोहली लगातार चौथे वर्ष भारत के मोस्ट वैल्यूड सेलेब्रिटी हैं. कोहली की कमाई 237.7 मिलियन USD (लगभग 1,700 करोड़ रुपये) बताई गई है.

इंस्टा पर टॉप 100 मिलियन फॉलोअर्स कौन हैं :

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (267 मिलियन फॉलोअर्स)

इस साल की शुरूआत में रोनाल्डो ने 500 मिलियन की एक खास उपलब्धि हासिल की थी. रोनाल्डो के सभी सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम) फॉलोअर्स की बात करें तो यह आंकड़ा 500 मिलियन के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया है. पुर्लगाल का यह महान फुटबॉल खिलाड़ी जुवेंट्स का सुपर स्टार है.

• फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली खिलाड़ियों की सूची (2020) में रोनाल्डो दूसरे पायदान पर हैं. लिस्ट के अनुसार इनकी कुल कमाई 105 मिलियन डॉलर है.

• इंस्टाग्राम में टॉप कमाई करने वालों में रोनाल्डो टॉप पर रहे हैं. लॉकडाउन (12 मार्च से 14 मई तक) के दौरान इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की जो सूची की गई थी, उसमें रोनाल्डो (अनुमानित कमाई 1.8 मिलियन पाउंड यानी लगभग 17 करोड़ 15 लाख 65 हजार 153 रुपये) टॉप पर थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द रॉक (221 मिलियन फॉलोअर्स)

द रॉक का असली नाम ड्वेन जॉनसन है. ड्वेन डब्ल्यूडब्ल्यूएफ यानी अब के WWE के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं. अब ये हॉलीवुड के एक्टर हैं. इनके 221 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

• फोर्ब्स 2020 की लिस्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज में द रॉक (87.5 मिलियन डॉलर) दसवें स्थान पर हैं.

लियोनल मेसी (187 मिलियन फॉलोअर्स)

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर कमाई और फॉलोइंग के मामले में ही टॉप पर हैं. इंस्टा पर इनके 187 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

• फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली खिलाड़ियों की सूची (2020) में मेसी तीसरे पायदान पर हैं. लिस्ट के अनुसार इनकी कुल कमाई 104 मिलियन डॉलर है.

• इंस्टाग्राम में टॉप कमाई करने वालों में मेसी दूसरे स्थान पर रहे हैं. लॉकडाउन (12 मार्च से 14 मई तक) के दौरान इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की जो सूची की गई थी, उसमें मेसी की अनुमानित कमाई 1.2 मिलियन पाउंड यानी लगभग 11 करोड़ 46 लाख 21 हजार 636 रुपये थी.

नेमार (147 मिलियन फॉलोअर्स)

ब्राजील के प्रसिद्ध फुटबॉलर नेमार का सोशल मीडिया में भी जलवा कायम है. इंस्टा पर उनके 147 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

• फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली खिलाड़ियों की सूची (2020) में नेमार चौथे पायदान पर हैं. लिस्ट के अनुसार इनकी कुल कमाई 95.5 मिलियन डॉलर है.

• इंस्टाग्राम में टॉप कमाई करने वालों में नेमार तीसरे स्थान पर रहे हैं. लॉकडाउन (12 मार्च से 14 मई तक) के दौरान इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की जो सूची की गई थी, उसमें नेमार की अनुमानित कमाई 1.1 मिलियन पाउंड यानी लगभग 10 करोड़ 50 लाख 69 हजार 833 रुपये थी.

विराट कोहली (100 मिलियन फॉलोअर्स)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को किंग कोहली भी कहा जाता है. भारत और एशिया की बात करें तो कोहली पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके इंस्टा पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

• फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली खिलाड़ियों की सूची (2020) में कोहली 66वें पायदान पर हैं. लिस्ट के अनुसार इनकी कुल कमाई 26 मिलियन डॉलर है.

• इंस्टाग्राम में टॉप कमाई करने वालों में कोहली 6वें स्थान पर रहे हैं. लॉकडाउन (12 मार्च से 14 मई तक) के दौरान इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की जो सूची की गई थी, उसमें कोहली की अनुमानित कमाई 3,79,294 पाउंड यानी लगभग 3.62 करोड़ रुपये थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Mar 2021,08:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT