advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल का कहना है कि जब वह टीम से बाहर थे तो उन्होंने अपने प्रदर्शन को सुधारने पर ध्यान केंद्रित किया. अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था और अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट झटके थे. इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में अक्षर ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 विकेट लिए.
अक्षर भारत के लिए दो वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. हालांकि वह 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे में टी20 मैच के बाद से सीनियर टीम से बाहर चल रहे थे.
अक्षर ने टीम के साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ बातचीत में कहा, "पिछले तीन सालों से जब मैं टीम से बाहर था तो मैं अपने खेल में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. कई लोग मुझसे पूछते थे कि बेहतर खेलने के बावजूद मेरा टीम में चयन क्यों नहीं हुआ."
अक्षर ने कहा, "यह मेरा दूसरा ही मैच था और मोटेरा में पहला. मुझे काफी अच्छा लगा जब दर्शक 'अक्षर-अक्षर' चिल्ला रहे थे. जब स्थानीय दर्शक आपका हौसला बढ़ाते हैं तो यह सुखद होता है. मेरे परिवार के लोग भी स्टैंड्स में बैठे थे."
पांड्या ने भी कहा कि उन्हें अक्षर के प्रदर्शन पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा, "एक दोस्त के नाते मुझे अक्षर के पदार्पण का लंबे समय से इंतजार था. जिस तरह का आपने प्रदर्शन किया उससे मुझे अक्षर पर गर्व हो रहा है."
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)