Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विशाखापत्तनम में विराट और पोलार्ड ने मिलकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

विशाखापत्तनम में विराट और पोलार्ड ने मिलकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने भी इस मैच में रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो पॉजिटिव रिकॉर्ड रहे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
विराट कोहली और कीरन पोलार्ड अपनी-अपनी पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए
i
विराट कोहली और कीरन पोलार्ड अपनी-अपनी पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए
(फोटोः BCCI)

advertisement

विशाखापत्तनम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे में कई तरह के रिकॉर्ड बने. रोहित शर्मा ने अपना 28वां शतक जड़ा, तो कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. लेकिन इस दौरान दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और कीरन पोलार्ड के खाते में ऐसा रिकॉर्ड आया, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की. पहले रोहित ने 2019 का अपना सातवां वनडे शतक जड़ा और फिर राहुल ने भी अपना तीसरा वनडे शतक ठोक दिया.

37वें ओवर में जब राहुल 102 रन बनाकर आउट हुए, तो क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली. कोहली से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन 38वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर पोलार्ड ने कोहली को आउट कर भारत को झटका दे दिया.
विराट कोहली के विकेट गिरने का भारतीय बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा(फोटोः AP)

कोहली ‘गोल्डन डक’ का शिकार हुए. यानी जब बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है, तो उसे गोल्डन डक कहते हैं.

वहीं भारत के दिए 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30वें ओवर में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे निकोलस पूरण (75 रन, 47 गेंद) को मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया.

इसके बाद क्रीज पर आए विंडीज कप्तान कीरन पोलार्ड. शमी ने अपनी अगली ही गेंद पर पोलार्ड को विकेट के पीछे कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस तरह पोलार्ड भी ‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक ही मैच में दोनों टीमों के कप्तान गोल्डन डक पर आउट हुए हों.
विराट और पोलार्ड इस रिकॉर्ड को कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे(फोटोः AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT