advertisement
विशाखापत्तनम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे में कई तरह के रिकॉर्ड बने. रोहित शर्मा ने अपना 28वां शतक जड़ा, तो कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. लेकिन इस दौरान दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और कीरन पोलार्ड के खाते में ऐसा रिकॉर्ड आया, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की. पहले रोहित ने 2019 का अपना सातवां वनडे शतक जड़ा और फिर राहुल ने भी अपना तीसरा वनडे शतक ठोक दिया.
कोहली ‘गोल्डन डक’ का शिकार हुए. यानी जब बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है, तो उसे गोल्डन डक कहते हैं.
वहीं भारत के दिए 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30वें ओवर में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे निकोलस पूरण (75 रन, 47 गेंद) को मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया.
इसके बाद क्रीज पर आए विंडीज कप्तान कीरन पोलार्ड. शमी ने अपनी अगली ही गेंद पर पोलार्ड को विकेट के पीछे कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस तरह पोलार्ड भी ‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए.
विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)