Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा के फैन की हत्या की, RCB का अपमान नहीं सुन पाया

विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा के फैन की हत्या की, RCB का अपमान नहीं सुन पाया

Virat Kohli Rohit Sharma: पुलिस के मुताबिक, मृतक विग्नेश रोहित शर्मा का प्रशंसक था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो

फाइल फोटो

advertisement

अपने चहेते क्रिकेटरों के लिए आपने फैंस को महंगे टिकट खरीदते, मैच जीतने के लिए हवन करवाते, शरीर पर टैटू बनवाते तो देखा होगा, लेकिन एक फैन ने दूसरे खिलाड़ी के फैन से नाराज होकर उसका मर्डर कर दिया हो, ऐसी खबर शायद ही सुनी होगी.

तमिलनाडु से ऐसी ही खबर सामने आई है. गुरुवार, 13 अक्टूबर को विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन की कथित तौर पर हत्या कर दी. बाद में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मृतक की पहचान 24 साल के पी विग्नेश के रूप में हुई है. आरोपी का नाम एस धर्मराज है. दोनों तमिलनाडु के अरियालुर जिले के पोयूर गांव के रहने वाले हैं.

किस बात को लेकर हुआ था दोनों में झगड़ा?

पुलिस के अनुसार, रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश और विराट कोहली का समर्थक धर्मराज मल्लूर के सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक इलाके में क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे. पुलिस ने कहा,

“दोनों शराब के नशे में थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार, विग्नेश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा था, जबकि धर्मराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का समर्थक था”

उनकी बहस के दौरान, विग्नेश ने कथित तौर पर आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाया था. धर्मराज हकलाता था जिसे लेकर विग्नेश को बॉडी शेम करने की आदत थी. पुलिस के अनुसार उस दिन विग्नेश ने धर्मराज के हकलाने की तुलना RCB टीम से की थी. इससे धर्मराज को गुस्सा आ गया, जिसने विग्नेश पर बोतल से हमला कर दिया और बाद में उसके सिर पर क्रिकेट के बल्ले से वार किया. इसके बाद धर्मराज मौके से भाग गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगली सुबह विग्नेश की डेड बॉडी को पास ही काम करने वाले श्रमिकों ने देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने विग्नेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरियालुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT