Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 World Cup: 16 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस,रोहित खुलकर बोले-फिंच ने जीता दिल

T20 World Cup: 16 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस,रोहित खुलकर बोले-फिंच ने जीता दिल

T20 World Cup press Conferance: रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मैच पर भी अपनी बातें रखीं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>T20 World Cup</p></div>
i

T20 World Cup

स्क्रीनशॉट

advertisement

T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 16 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के अलावा केन विलियमसन, एरोन फिंच समेत तमाम कप्तान आए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेंस में गेंदबाजी में कुछ खिलाड़ियों की चोट और मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने को लेकर सवाल पूछे गए. रोहित ने शालीनता से इसका जवाब दिया. देखिए रोहित क्या बोला?

रोहित शर्मा क्या बोले?

T20 वर्ल्ड कप के महत्व पर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा

"हम इसमें (T20 World Cup) में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं. हम सभी अपने तरीके से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. एक उदाहरण सेट करने के लिए नेतृत्व करना जरूरी है, खासकर युवा खिलाड़ियों के लिए. हम चाहते हैं कि हमारी अगली पीढ़ी क्रिकेट खेले. हम सभी उन्हें आगे आने और खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हम इसे जितना हो सके उतना वैश्विक बनाना चाहते हैं."

मोहम्मद शमी पर रोहित शर्मा

"चोटें खेल का हिस्सा हैं. इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. अगर आप इतने सारे मैच खेलते हैं, तो चोट लग जाएगी. हमारा ध्यान बेंच स्ट्रेंथ में सुधार पर है. इसलिए आपने देखा कि हम युवाओं को मौके देते हैं."

रोहित ने कहा, जहां तक ​​शमी की बात है तो उन्हें कोविड हो गया था. वह अपने घर पर थे, फिर हमने उन्हें NCA बुलाया. उन्होंने वहां कड़ी मेहनत की. वह अभी ब्रिस्बेन में हैं. भारतीय टीम कल ब्रिस्बेन पहुंचेगी.

रोहित ने आगे कहा कि "वह टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे. शमी बहुत सकारात्मक हैं, उसकी रिकवरी अच्छी रही है. उसने 3-4 गेंदबाजी सेशन किए हैं. शमी के साथ सब कुछ अच्छा चल रहा है. हमने खिलाड़ियों को प्रबंधित करने की बहुत कोशिश की है, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं. इसलिए, हमारा ध्यान बेंच तैयार करने पर था. चोट कभी भी लग सकती है. हम युवा गेंदबाजों को मौका देना चाहते थे."

बाबर आजम के साथ बातचीत को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि "हम सभी अपने परिवारों और बाकी चीजों के बारे में बात करते हैं. हम लाइफ के बारे में बात करते हैं, आपने कौन सी नई कार खरीदी, हम ये सब बातें करते हैं"

बुमराह की चोट और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर रोहित शर्मा

"जहां तक ​​बुमराह का सवाल है, उसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. आप चोटों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. हमने विशेषज्ञों से बात की, विश्व कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उसका करियर अधिक महत्वपूर्ण है. वह 27-28 साल का है, हम जोखिम नहीं लेना चाहते. उनके पास बहुत क्रिकेट बची है. हम उन्हें मिस करेंगे"

"सूर्य अच्छी फॉर्म में है. मुझे उम्मीद है कि वह उसी तरह बल्लेबाजी करना जारी रखेगा, वह एक आत्मविश्वास से भरा खिलाड़ी है. वह निडर होकर खेलता है, वो अपने स्किल का अच्छे से उपयोग करता है. मुझे उम्मीद है कि वह एक्स-फैक्टर बनेगा."

ब्लॉकबस्टर ओपनिंग क्लैश यानि भारत-पाकिस्तान मैच पर रोहित शर्मा

"23 तारीख को हमारे खेल के लिए, हम अच्छी तरह से तैयार होंगे. हर कोई जानता है कि कौन खेलने जा रहा है. मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता."

बाबर आजम का जम्मदिन आज, फिंच केक लेकर पहुंचे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का आज जन्मदिन है. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने सबका दिल जीत लिया. वे पाकिस्तान के कप्तान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए केक लेकर पहुंचे.

बाबर आजम का जम्मदिन आज, फिंच केक लेकर पहुंचे

स्क्रीनग्रैब

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत बनाम पाकिस्तान  मैच पर बाबर आजम क्या बोले?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बाबर आजम ने कहा कि "पाकिस्तान ने हमेशा तेज गेंदबाज बनाए हैं. हमारी तेज गेंदबाजी मजबूत है. शाहीन इसे मजबूत बनाएंगे. हमने अलग-अलग कॉम्बिनेशन खिलाएं हैं और उन्होंने सभी का प्रदर्शन किया है. हारिस ने डेथ बॉलिंग में सुधार किया है. ये स्किल और खिलाड़ियों के विभिन्न संयोजनों को दिखाने का हमारा मौक है."

"जब आप भारत के साथ खेलते हैं, तो यह एक बड़ा मैच होता है. फैंस भी इसका इंतजार करते हैं. हम मैदान पर इसका आनंद लेते हैं. हमने अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश की है."

रोहित शर्मा ने अंत में कहा कि 2007 T20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक गेम के विकास पर बात करते हुए कहा कि "2007 के बाद से एक लंबा समय हो गया है. जब मुझे विश्व कप के लिए चुना गया था, तो मैं किसी उम्मीद के साथ नहीं गया था. मैं बस आनंद लेना चाहता था, वह मेरा पहला विश्व कप था. मुझे तब तक कोई समझ नहीं थी जब तक हम इसे जीत नहीं लेते. वहां से अब तक का सफर लंबा रहा है. खेल विकसित हुआ है, आप उस समय की तुलना में अब इसे कैसे खेला जाता है, इसमें अंतर देख सकते हैं. अब लोग 15 ओवर में 150 बनाने को देखते हैं. पहले ये 20 ओवर में अच्छा स्कोर माना जाता था."

T20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 के मैच 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. सुपर 8 के मैच 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को हो होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2022,09:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT