Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बस 45 मिनट के खराब खेल और न्यूजीलैंड की बहादुरी से हारेः कोहली

बस 45 मिनट के खराब खेल और न्यूजीलैंड की बहादुरी से हारेः कोहली

भारत ने सिर्फ 96 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.
i
न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.
(फोटोः AP)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल सभी की उम्मीदों से अलग साबित हुआ और वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत टीम रही भारत को उस टीम से हार का सामना करना पड़ा, जिसने वर्ल्ड कप की टॉप तीन टीमों में से एक को भी नहीं हराया था.

लेकिन ये मैच अलग साबित हुआ और न्यूजीलैंड ने मजबूत मानसिकता दिखाते हुए ज्यादा बेहतर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड जैसा भी रहा हो, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस टीम को बहादुर बताया.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आखिरी ओवर तक चले रोमांचक सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार भारत को 18 रन से हरा दिया.

मैच के बाद कप्तान कोहली ने न्यूजीलैंड की खूब तारीफ की और कहा कि उन्होंने मुश्किल मौकों पर बहादुरी से क्रिकेट खेला. साथ ही टीम के शॉट सलेक्शन को भी जिम्मेदार बताया.

“इसे स्वीकार करना काफी मुश्किल है, लेकिन न्यूजीलैंड इस जीत के लायक था. हमारा शॉट सलेक्शन कुछ बेहतर हो सकता था लेकिन ओवरऑल हमारे लिए ये एक अच्छा टूर्नामेंट साबित हुआ. न्यूजीलैंड ने मुश्किल हालातों में ज्यादा बहादुरी से खेल दिखाया.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

हालांकि कोहली ने माना कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के पक्ष में मोमेंटम था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने स्थिति को बदल दिया.

“गेंदबाजी के दौरान हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. हमें लगा कि मोमेंटम हमारे साथ था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने शानदार स्विंग दिखाई और बेहतरीन स्किल का प्रदर्शन किया.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम एक वक्त बड़ी हार के करीब दिख रही थी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने काउंटर अटैक कर भारत को मैच में वापसी कराई.

भारत के 92 रन पर ही 6 विकेट गिर गए. इसके बाद जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर 116 रन की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी में से 77 रन जडेजा के ही थे. जडेजा का इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा ही मैच था.

कोहली ने जडेजा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सोच बेहद साफ थी, लेकिन 45 मिनट के खराब खेल ने पूरे वर्ल्ड कप का अच्छा प्रदर्शन खत्म हो गया.

“जड्डू ने पिछले 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और इस मैच में भी वो बेहद साफ सोच के साथ गए और एमएस के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप की. लेकिन एक बार फिर हम कम अंतर से रह गए। धोनी काफी कम अंतर से रन आउट हुए. आप जब पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलते हो और सिर्फ 45 मिनट खराब खेलने के बाद आप बाहर हो जाते हो तो बुरा लगता है.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

भारत की इस वर्ल्ड कप में ये सिर्फ दूसरी हार है, जबकि लगातार दूसरी बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार कर बाहर होना पड़ा. वहीं न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में फाइनल में जगह बनाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2019,08:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT