advertisement
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को टीम में मौके दिए जा रहे हैं ताकि वो खुद को साबित कर सकें. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले एक संतुलित टीम तलाशने का प्रयास कर रहा है.
भारत को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करीब 30 टी-20 मैच खेलने हैं और कोहली चाहते हैं कि जो भी खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं, उन्हें अपनी एक अलग छाप छोड़नी चाहिए.
कोहली ने बीसीसीआई के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं, जिसका एक छोटा हिस्सा बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया.
कोहली ने कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौके मिलेंगे, उन्हें उसमें ही अपनी पहचान बनानी होगी.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के रोडमैप के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "हमारा मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप, दोनों ही हमारे ध्यान में हैं क्योंकि दोनों ही हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है."
उन्होंने कहा, "समय-समय पर इसीलिए युवाओं को मौका दिया जा रहा है ताकि सही टीम कॉम्बिनेश चुना जा सके. हमें उन खिलाड़ियों को तलाशना होगा जो टीम को आगे लेकर जा सके."
रविवार 15 सितंबर को धर्मशाला में होने वाला टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. मैच में टॉस तक नहीं हो सका. अब अगले मैच के लिए दोनों टीमें मोहाली पहुंचेंगी, जहां 18 सितंबर को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)