advertisement
क्रिकेट में कई बल्लेबाज उतनी आसानी से रन नहीं बना पाते जितनी आसानी से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. बुधवार 18 सितंबर को भी कोहली ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए.
मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. कोहली ने एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन पारी खेली और नाबाद 72 रन बनाए जिसने भारत को जीत दिलाई.
अपनी इस पारी के साथ ही कोहली 3 खास रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.
जितनी तेजी से विराट वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते जा रहे हैं, वही तेजी विराट ने टी-20 में बरकरार रखी है. अपनी 72 रन की पारी के साथ ही विराट अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ये हैं अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज-
सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि सबसे 50 या उससे ज्यादा के सबसे ज्यादा स्कोर के मामले में भी विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 22वां अर्धशतक लगाया.
विराट और रोहित के अलावा और किसी भी बल्लेबाज ने 20 बार भी 50 या उससे ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया है.
इसमें तो कोहली के आस-पास भी कोई नहीं है. यहां तक कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी सिर्फ एक ही फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा का औसत हासिल कर पाए हैं.
विराट के सबसे करीब पाकिस्तान करीब पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम हैं. बाबर का वनडे और टी-20 में 50 से ज्यादा का औसत है.
यहां तक कि टी-20 में बाबर का औसत 54.21 है, जो सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में बाबर सिर्फ 35 की औसत से रन बनाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)