advertisement
कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. मोहाली में हुए मैच में साउथ अफ्रीका से मिले 150 रन के लक्ष्य को भारत ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, जबकि शिखर धवन ने भी 40 रन बनाए.
इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
इस जीत के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही जमीन पर पहली जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले हुए 2 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
हाल ही में विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक मैच की फोटो पोस्ट की थी. ये फोटो 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की थी.
एक बार फिर मोहाली में टीम को कोहली की जरूरत पड़ी और विराट ने अपनी पारी से दिखाया कि चेज करते हुए जीत दिलाने के मामले में उनके आस-पास भी कोई नहीं है.
सिर्फ 33 रन पर रोहित शर्मा (12) का विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी.
हालांकि बाउंड्री पर डेविड मिलर ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लेकर धवन की पारी का अंत किया.
इसके बावजूद भी कप्तान कोहली ने अपनी तरफ से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. कोहली ज्यादातर मौकों पर स्ट्राइक रोटेट करने पर भरोसा किया और बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाई.
इसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने बिना किसी रिस्क के अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और कोहली का साथ दिया.
कोहली और श्रेयस अय्यर ने 47 रन की साझेदारी कर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी. श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
अपनी 72 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक के 52 और एंडिले फेहल्क्वायो के 49 रन की मदद से 20 ओवर में 149 रन बनाए थे. आखिरी ओवर में 16 रन निकालकर साउथ अफ्रीका 149 रन तक पहुंच पाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)