advertisement
शनिवार, 15 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट मैच (Test match) की कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.
कप्तान के रूप में कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और 40 मैचों में जीत हासिल करने के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने की जानकारी अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी करते हुए दी.
विरोट कोहली ने लिखा...
विराट कोहली के द्वारा टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी छोड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम से जुड़े लोगों, क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर नेताओं तक ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में कैप्टन के रूप में विराट के कार्यकाल को शानदार बताया. उन्होंने लिखा कि विराट ने पूरी टीम को क्रूर फिट यूनिट में बदल दिया, जिसने भारत और भारत के बाहर दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत खास रही है.
भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट, आप अपना सिर ऊंचा करके जा सकते हैं. कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह बहुत कम लोग हासिल कर पाए हैं. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह एक दुखद दिन है.
पूर्व भारतयी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक कैप्टन के रूप में सफल कार्यकाल के लिए बधाई, विराट. आपने हमेशा टीम को अपना 100 प्रतिशत दिया और आगे भी देंगे. आप सभी को भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने विराट से मुखातिब होते हुए लिखा कि जब विराट ने टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली, तो भारत के लिए विदेशों में एक टेस्ट जीतना एक अचीवमेंट था. अब अगर भारत एक विदेशी टेस्ट सीरीज हारता है तो यह परेशान करने वाला है. इसी तरह विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाया है और यही उनकी विरासत होगी. बधाई विराट!
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए विरोट कोहली को इपिटोम ऑफ लीडरशिप बताया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली वह शख्स हैं, जिन्होंने टीम को विदेशों में जीत के लिए तैयार किया. टीम इंडिया के कैप्टन के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. आपके बल्ले से और अच्छा होने की उम्मीद करता हूं. गो वेल विराट.
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तानों की बात होगी, विराट का नाम न केवल रिजल्ट के लिए बल्कि एक कैप्टन के रूप में उनके प्रभाव के लिए भी लिया जाएगा. थैंक यू, विराट कोहली.
भारतीय क्रिकेट प्लेयर शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि इंडियन टीम को टॉप पर पहुंचाने के लिए बधाई. आपकी लीडरशिप में खेलकर बहुत अच्छा लगा, विराट.
पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर मोहम्मद आमिर ने अपने ट्वीट में विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि भाई, मेरे लिए आप आने जनरेशन के सच्चे लीडर हैं क्योंकि आप यंग क्रिकेटरों के लिए इन्सपिरेशन हैं. कीप रॉकिंग.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई भी इंडियन फैन नहीं चाहेगा कि आप एक हार के बाद इस तरह से जाएं, विराट कोहली. कैप्टन के रूप में आपका योगदान विशाल है, आपका होना और आपकी एनर्जी प्रेरणादयक है, आपकी अभिव्यक्ति प्रभावशाली है. हम आपको याद करेंगे.
शायर और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट आपका व्यक्तित्व सच में विराट है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपकी कैप्टेंसी और टीम इंडिया को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए धन्यवाद, विराट कोहली. भविष्य में आपसे और अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद करता हूं.
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अर्जुन रामपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्यों यार विराट? आप एक अच्छे कैप्टन हैं और आपने हमारे देश को इतनी अच्छी सर्विस दी है. मैं उम्मीद करता हूं कि फैसला अल्पकालिक होगा. फिर भी आपके फैसले का सम्मान है. सभी इनक्रेडिबल यादों के लिए शुक्रिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)