ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs BAN: बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य, कोहली के बल्ले से फिर कोहराम

India vs Bangladesh T20 World Cup: भारत के लिए केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच T20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के अहम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय पारी को जो रफ्तार पकड़ाई उसे कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से आगे बढ़ाया. हालांकि, सूर्या ज्यादा देर तक टीम का साथ नहीं दे पाए, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) अंत तक टिके रहे और नाबाद 64 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की पारी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. धीमी शुरुआत के बावजूद उन्होंने 31 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अर्धशतक के तुरंत बाद राहुल आउट हो गए. उन्होंने 50 (32) रन बनाए. राहुल के जाने के बाद विराट और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया,- लेकिन सूर्या भी 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए.

हार्दिक पांड्या भी आज ज्यादा कुछ न कर सके. उन्होंने 6 गेंदों में 5 रन बनाए. दिनेश कार्तिक भी 5 गेंदों में मात्र 7 रन बनाकर रन-आउट हो गए. विराट अंत तक नाबाद रहे और 64 रनों की पारी खेली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×