advertisement
बीसीसीआई ने 15 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. सिलेक्शन कमेटी ने जब दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुना था तो सब हैरान रह गए थे. कप्तान विराट कोहली ने इस बात पर से पर्दा उठा दिया है कि पंत की जगह दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम के लिए क्यों चुना गया.
विराट ने दिनेश के सेलेक्शन को लेकर जो वजहें गिनाई उनको जस्टिफाई करते हुए विराट ने अपना पक्ष भी रखा. कोहली ने कहा, ‘‘दिनेश कार्तिक के पास अनुभव है. भगवान न करे कि अगर धोनी के साथ कुछ होता है तब कार्तिक विकेट के पीछे बहुत अहम साबित हो सकते हैं. एक फिनिशर के तौर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.’’
साथ ही दिनेश के प्रेशर में खेलने को लेकर कोहली ने कहा ‘‘कार्तिक प्रेशर में खेलते हुए भी धैर्य बनाए रखते हैं. यही सब वजहें रहीं कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने के मामले में वो ऋषभ पंत को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे.’’
आईपीएल में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से एक बार फिर से अपने टैलेंट को साबित किया. पंत ने 16 मैच खेलते हुए 37.53 के एवरेज से 488 रन बनाए. जिसमें उनके तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.
वहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक 14 मैचों में 31.62 के एवरेज से 253 रन ही बना पाए थे. जिसमें 2 अर्द्धशतक शामिल हैं.
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2004 में इंटर्नेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. कार्तिक टीम इंडिया के लिए 91 मैच खेल चुके हैं. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)