advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके गेंदबाज इस मैच में 20 विकेट लेने के लिए तैयार थे. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने कहा कि शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भी टीम को जीत का भरोसा था. इसी के साथ विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत केरल में बाढ़ के पीड़ितों को समर्पित की.
पहली पारी में गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 161 रनों पर ही समेट दिया. कोहली ने मैच के बाद कहा, "हमने मैच में अपना दबदबा बनाया क्योंकि बल्लेबाजों ने रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया. वे तैयार थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. अश्विन ने चोटिल होने के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन किया."
कोहली ने कहा, "गेंदबाज 20 विकेट लेने के लिए तैयार थे और मुझे खुशी है कि बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके गेंदबाजों को सहायता प्रदान की ताकि वो आक्रामक हो सके. यहां तक कि स्लिप पर मौजूद खिलाड़ियों ने भी सही समय पर अपना योगदान दिया." कोहली ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि इस सीरीज के 4 सबसे तेज गेंदबाज भारतीय हैं."
जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली की जमकर तारीफ की. उनकका कहना है कि कप्तान विराट कोहली का जुनून एकदम अलग है और खेल को लेकर उनकी समझ क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के जैसी ही है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में दो शतक जड़े हैं और अब तक 440 रन बना चुके हैं. 5 मैचों की सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद पिछड़ी भारतीय टीम ने वापसी करते हुए ट्रेंट ब्रिज में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया.
रवि शास्त्री ने एक बार फिर कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट इतिहास में ‘‘पिछले सर्वश्रेष्ठ आक्रमण से कहीं बेहतर है.'' शास्त्री ने कहा, ‘‘वो कहीं बेहतर था,अगर आप देखें तो इंग्लैंड की दशाओं के लिहाज से दो असरदार टॉप बॉलर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)