advertisement
टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने के मौके पर कैप्टन विराट कोहली ने अपनी शादी और क्रिकेट के प्रति प्रेम को लेकर इशारों-इशारों में सब कुछ बयां कर दिया है. विराट ने कहा कि जिस वजह से वे कुछ वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे, वो कहीं ज्यादा अहम था.
विराट ने मीडिया से बात करते हुए साफ-साफ तो ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने माना कि क्रिकेट से आराम लेकर अनुष्का से शादी करना उनके लिए कहीं ज्यादा जरूरी था.
विराट कोहली के फैंस और क्रिकेट के दीवानों के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि शादी के बाद पिच पर उनका परफॉर्मेंस कैसा रहेगा. कोहली ने इससे जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए बताया:
अफ्रीका दौरे के बारे में कैप्टन कोहली ने जता दिया कि वे अभी से बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाकर टीम पर कोई दबाव नहीं लादने जा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा:
टीम मैनेजर रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को हल्के में नहीं लेने जा रही है. उन्होंने कहा कि अफ्रीका दौरा चैलेंजिंग होने जा रहा है.
उन्होंने कहा, "हमने 2014 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और वहां अच्छा प्रदर्शन किया था. हमने इंग्लैंड में भी अच्छा किया था. 2015 में हम श्रीलंका गए और वहां विकेट शानदार थे, जहां गेंद सीम और स्विंग दोनों हो रही थी. हमारी तैयारी अच्छी है."
शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी पिछले कुछ साल से टीम में बने हुए हैं, इससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने में मदद मिलेगी.
बता दें कि भारत 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहा है. दौरे का पहला टेस्ट मैच 2 जनवरी से खेला जाएगा. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं खेली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)