advertisement
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को कहा कि ODI टीम के कप्तान के रूप में हटाए जाने से पहले उनके और सिलेक्शन कमेटी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था.
रोहित शर्मा को पिछले हफ्ते भारत का नया ODI कप्तान घोषित किया गया था. उन्होंने कप्तानी उस वक्त अपने हाथों ली जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच होने वाला है.
विराट कोहली ने कहा कि 8 दिसंबर को सिलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले ही उनसे संपर्क किया गया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा-
मेरे टी20 इंटरनेशनल कप्तानी के फैसले की घोषणा से के बाद 8 दिसंबर तक मुझसे कोई बात नहीं की गई थी. मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट टीम पर चर्चा की जिस पर हम दोनों सहमत हुए कॉल खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया कि अब मैं वनडे कप्तान नहीं रहूंगा. जिसका मैंने जवाब दिया 'ठीक है'.
बीसीसीआई ने विराट कोहली का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें विराट ने कहा कि, मेरी जिम्मेदारी हमेशा से टीम को सही दिशा में ले जाने की रही है और ये जिम्मेदारी कप्तान बनने से पहले से है और आगे भी रहेगी. रोहित शर्मा एक कप्तान बनने लायक हैं. राहुल द्रविड़ एक बैलेंस्ड कोच हैं और शानदार तरीके से मैनेज करने का काम करते हैं. दोनों को मेरा पूरा समर्थन है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)