advertisement
1205 दिनों के इंतजार के बाद, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन टेस्ट शतक लगाते हुए अपने टेस्ट शतकों का सूखा खत्म किया.
कोहली की 186 रनों की पारी के बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इससे पहले टेस्ट में खराब बल्लेबाजी को लेकर आलोचक कोहली पर लगातार सवाल उठा रहे थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत के बाद कोहली ने कई बाते कहीं, जिसमें उन्होंने आलोचकों को भी जवाब दिया है.
मैच के बाद, कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, एक खिलाड़ी के रूप में मुझे खुद से जो उम्मीदें हैं, वह मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं. मुझे लगा कि मैं नागपुर में पहली पारी से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. हमने लंबे समय तक बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया.
अक्षर पटेल के साथ अपनी 163 रन की साझेदारी पर बोलते हुए, कोहली ने कहा कि इस जोड़ी ने बीच में अपना समय लेने का फैसला किया क्योंकि श्रेयस अय्यर की चोट के कारण बल्लेबाजी में कम खिलाड़ी थे.
जब मैं 60 नॉटआउट था, तो हमने सकारात्मक रूप से खेलने का फैसला किया, लेकिन श्रेयस को चोट के कारण हमने फिर से रफ्तार धीमी कर दी, क्योंकि बल्लेबाज कम थे. हमने समय के अनुसार खेलने का फैसला किया. हमने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)