Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाकी फील्डर कैच टपकाते रहे, लेकिन विराट ने दिखाया ‘सुपरमैन’ अवतार

बाकी फील्डर कैच टपकाते रहे, लेकिन विराट ने दिखाया ‘सुपरमैन’ अवतार

भारतीय टीम ने मैच के दौरान 3 कैच छोड़े

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट कोहली ने बाउंड्री में शिमरोन हेटमायर का शानदरा कैच लपका
i
विराट कोहली ने बाउंड्री में शिमरोन हेटमायर का शानदरा कैच लपका
(फोटोः BCCI)

advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को तिरवनंतपुरम में करारी हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के दूसरे मुकाबले में विंडीज टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर 1-1 की बराबरी की. वेस्टइंडीज ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी दिखाई, तो वहीं टीम इंडिया की खराब फील्डिंग एक बार फिर हार की वजह बनी.

हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली एक शानदार कैच लेकर टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने उदाहरण पेश किया.

भारत से मिले 171 रन के लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम ने शानदार शुरुआत की. ओपनर लेंडल सिमंस और एविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. इस साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा, जिन्होंने लुइस को ऋषभ पंत के हाथो स्टंप आउट कराया.

इसके बाद आए शिमरोन हेटमायर ने भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और 23 गेंदों में दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की.

हेटमायर ने 14वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़े. लगातार तीसरा छक्का मारने की कोशिश में हेटमायर ने गेंद को स्ट्रेट बाउंड्री की ओर मारा जहां लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए कप्तान विराट कोहली ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका और खुद को बाउंड्री पर छूने से बचाया.

कोहली के इस कैच को देखकर हेटमायर भी हैरान हो गए और मैदान पर लगी स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद ही पैवेलियन लौटे. हेटमायर ने 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए.

स्क्रीन पर अपने कैच का रिप्ले देखते हुए विराट कोहली और शिमरोन हेटमायर(फोटोः AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फील्डिंग ने फिर किया निराश

हैदराबाद में हुए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह ही तिरुवनंतपुरम में भी भारतीय टीम की खराब फील्डिंग निराशा का कारण बनी. पूरे मैच में टीम इंडिया ने 3 कैच टपकाए, जबकि कुछ मिसफील्ड भी हुई.

पांचवे ओवर में भारतीय टीम ने लगातार 2 बार विकेट लेने के मौके गंवाए. भुवनेश्वर के ओवर की दूसरी गेंद पर सिमंस ने ऊंचा शॉट खेला, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर कैच नहीं लपक पाए. गेंद उनके हाथों के बीच से निकल गई. 

सिमंस तब 6 रन पर खेल रहे थे. यही ड्रॉप टीम इंडिया को भारी पड़ा और सिमंस ने नाबाद अर्धशतक बनाकर विंडीज टीम को शानदार जीत दिलाई. सुंदर ने हैदराबाद में हुए पहले टी20 मैच में भी 2 कैच टपकाए थे.

वॉशिंगटन सुंदर ने हैदराबाद टी20 में भी 2 कैच टपकाए थे.(फोटोः AP)

इसी ओवर में चौथी गेंद पर लुइस के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद लेग साइड पर उछल गई. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डाइव लगाकर गेंद को लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगकर नीचे गिर गई. लुइस उस वक्त सिर्फ 16 रन पर थे.

17वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर निकोलस पूरण ने बेहद ऊंचा शॉट खेला, जिसे मिड ऑन से दौड़ते हुए श्रेयस अय्यर ने लपकने की कोशिश की, लेकिन डाइव लगाने के बावजूद वो गेंद को नहीं पकड़ पाए. उस वक्त विंडीज टीम को 23 गेंद पर 29 रन की जरूरत थी.

इससे पहले हैदराबाद टी20 में भी भारतीय टीम ने फील्डिंग के दौरान 5 कैच टपकाए, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 207 रन का स्कोर खड़ा किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Dec 2019,12:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT