Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195 साल बाद किसी और की कप्तानी में खेलेंगे विराट, क्या मैदान पर दिखेगी वो 'बात'?

5 साल बाद किसी और की कप्तानी में खेलेंगे विराट, क्या मैदान पर दिखेगी वो 'बात'?

विराट कोहली 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में केएल राहुल की कप्तानी में खेलेंगे.

धनंजय कुमार
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p> 5 साल बाद किसी और की कप्तानी में खेलेंगे विराट, क्या मैदान पर होगी वो 'बात'?</p></div>
i

5 साल बाद किसी और की कप्तानी में खेलेंगे विराट, क्या मैदान पर होगी वो 'बात'?

(फोटोः AP)

advertisement

15 जनवरी 2017 को, विराट कोहली (Virat kohli) ने पहली बार सफेद गेंद की क्रिकेट में भारतीय टीम के फुल टाइम कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया था और तब से विराट लगातार भारतीय टीम के कप्तान थे. अब क्योंकि विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ चुके हैं, वे 2016 के बाद पहली बार किसी और कप्तान के नेतृत्व में मैदान पर उतरेंगे.

19 जनवरी से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी जिसमें विराट कप्तान के रूप में नहीं बल्कि सिर्फ खिलाड़ी के रूप में होंगे.

फैंस शायद अब ये सोच रहे होंगे कि क्या केएल राहुल मैदान पर विराट वाली एग्रेशन के साथ दिखेंगे, या हम विराट की कप्तानी को मिस करने वाले हैं.

धोनी की विरासत को विराट ने संभाला

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी की विरासत ली थी. धोनी ने लगभग 10 सालों तक टीम का नेतृत्व किया और भारत को 1 टी20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर वर्ल्ड कप जिताया. धोनी अभी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के मेंटोर थे.

भारतीय क्रिकेट जब धोनी से विराट के हाथों में आया तब सबके जहन में एक ही सवाल था कि क्या विराट, धोनी की विरासत को संभाल पाएंगे. विराट भले ही टीम को वर्ल्ड कप न जिता पाए लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. जिस भारतीय टीम के लिए लोग कहते थे कि ये टीम सिर्फ घर में ही टेस्ट मैच जीत सकती है, विराट ने उन सभी के मुंह पर ताला लगा दिया और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को उनके ही घर में चारों खाने चित करने में कामयाब रहे. टेस्ट टीम को विराट ने सातवें नंबर से उठाकर दुनिया में पहले नंबर पर खड़ा कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोहली 15 जनवरी 2017 को ODI और T20 की कप्तानी संभालने के बाद भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने थे और अब 15 जनवरी को ही विराट टेस्ट की कप्तानी छोड़, तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से विदा हो गए. कोहली 5 साल तक भारत के फुल टाइम कप्तान रहे.

कोहली पहली बार केएल राहुल के नेतृत्व में खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में कोहली पहली बार केएल राहुल के नेतृत्व में खेलेंगे तो कैमरे शायद पूर्व-कप्तान पर जरूर फोकस करेंगे. पांच साल में पहली बार, कोहली सिर्फ खिलाड़ी की हैसियत से मैदान में होंगे.

गेंद किसके पास फेंकी जाती है, कौन आगे बल्लेबाजी करने जाता है, किस फील्डर को कहां लाना है, ये अब राहुल तय करेंगे. फैंस के लिए विराट को सिर्फ खिलाड़ी के रूप में मैदान पर देखना थोड़ा खटक सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jan 2022,03:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT