Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs WI 3rd ODI: पूरण-पोलार्ड के प्रहार से विंडीज ने बनाए 315 रन

IND vs WI 3rd ODI: पूरण-पोलार्ड के प्रहार से विंडीज ने बनाए 315 रन

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटोः AP)
i
null
(फोटोः AP)

advertisement

कटक में भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 315 रन बनाए. निकोलस पूरण (89) और कप्तान कीरन पोलार्ड (74) के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से विंडीज टीम ने भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखा.

भारत के लिए नवदीप सैनी ने 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को भी एक-एक सफलता मिली.

पूरण ने 64 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, जबकि पोलार्ड ने सिर्फ 51 गेंदों 3 चौके और 7 छक्के जड़े और नॉट आउट रहे. पोलार्ड और पूरण के बीच पांचवे विकेट के लिए 99 गेंद पर तेज-तर्रार 135 रन की साझेदारी हुई, जिसके चलते विंडीज ने मैच में अच्छी वापसी की और बड़े स्कोर की बुनियाद रखी.

विंडीज बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाया और 118 रन जड़े. इसमें से भी 77 रन आखिरी 5 ओवरों में ही आ गए.

विंडीज के लिए सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया. शेई होप ने टीम के लिए जरूरी 42 रन बनाए, जबकि रोस्टन चेस (38) और शिमरोन हेटमायर (37) ने भी जरूरी रन बटोरे. एविन लुइस ने 21 रन बनाए.

अच्छी शुरुआत के बाद झटके

रविवार 22 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के साथ ही तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू भी किया. सैनी को चोटिल दीपक चाहर की जगह शामिल किया गया है.

होप और लुइस ने टीम के लिए धीमी शुरुआत की. हालांकि चौथे ओवर में होप ने मोहम्मद शमी के ओवर में 12 रन निकाले लिए.

शेई होप ने अच्छी फॉर्म जारी रखी और बेहतरीन शुरुआत की(फोटोः AP)  
वहीं सातवें ओवर में पहली बार गेंदबाजी कराने आए नवदीप सैनी की पहली ही गेंद पर होप ने खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव पर चौका जड़ दिया. सैनी के पहले ओवर से भी 8 रन आए

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर विंडीज ओपनरों पर लगाम कसी, लेकिन टीम को फिर भी विकेट नहीं मिले. 15वें ओवर में जडेजा की आखिरी गेंद पर लुइस (21) ने ऊंचा शॉट खेल दिया. लॉन्ग ऑन पर मौजूद सैनी ने बिना कोई गलती किए कैच लपक लिया.

वहीं पूरी सीरीज में अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखे होप (42) भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और शमी की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए.

मोहम्मद शमी ने अच्छी फॉर्म में चल रहे शेई होप को बोल्ड कर दिया(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेटमायर के हमले पर सैनी की लगाम

हालांकि इसके बाद आए शिमरोन हेटमायर ने अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखा. हाल ही में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में ऊंचे दाम पर बिके हेटमायर जबरदस्त बल्लेबाजी की.

हेटमायर ने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के खिलाफ बड़े शॉट खेले और रनरेट को तेज किया. यहां पर कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर सैनी को वापस बुलाया. सैनी ने हेटमायर के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का हमला जारी रखा.

सैनी ने अपने पहले ही वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और लगातार 2 ओवर में 2 विकेट लिए.(फोटोः BCCI)
30वें ओवर में इसका नतीजा भी मिला और सैनी की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग में कुलदीप यादव ने आसान कैच ले लिया. अगले ही ओवर में सैनी ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली यॉर्कर पर चेस को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट लिया.

पूरण और पोलार्ड ने धो डाला

32वें ओवर में चार विकेट गंवाने के बाद ऐसा लगा कि यहां से भारतीय गेंदबाज, विंडीज बल्लेबाजों को मौका नहीं देंगे, लेकिन निकोस पूरण और कप्तान पोलार्ड ने ऐसा होने नहीं दिया.

पोलार्ड ने एक छोर से रुक कर बल्लेबाजी की, जबकि पूरण ने शुरू से ही आक्रामक रुख बनाए रखा. टी20 सीरीज से लेकर मौजूदा वनडे सीरीज तक हर मैच में भारतीय गेंदबाजों पर हावी होने वाले पूरण ने कटक में भी यही सिलसिला जारी रखा.

पूरण ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया(फोटोः AP)
पूरण ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा और करियर का चौथा अर्धशतक जड़ डाला. इसके बाद पूरण ने गियर बदल कर तेजी से बाउंड्री बटोरनी शुरू की. 48वें ओवर में पूरण ने शार्दुल ठाकुर की 4 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया.

हालांकि अगली ही गेंद पर ठाकुर ने पूरण का विकेट हासिल कर लिया और भारत को कुछ राहत दी. लेकिन तूफान यहीं नहीं थमा.

पोलार्ड ने आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी की और सिर्फ 5 ओवर में वेस्टइंडीज ने 77 रन बनाए.(फोटोः AP)

अब तक संयम से बल्लेबाजी कर रहे पोलार्ड ने आखिरी 2 ओवरों में बाउंड्री की झड़ी लगा दी. आखिरी 49वें ओवर में पोलार्ड ने सैनी की पहली दो गेंदों पर 2 चौके जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया. दो गेंद बाद फिर एक छक्का जड़ा.

आखिरी ओवर में पोलार्ड ने शमी की भी जमकर धुनाई की और ओवर में 2 छक्कों समेत 16 रन बनाए और टीम को 315 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2019,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT