advertisement
कोरोना वायरस के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम ने केनसिंगटन ओवल मैदान पर छोटे-छोटे ग्रुप में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ी नेट्स से दूर थे लेकिन अब जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टेस्ट टीम ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है.
होल्डर के साथ इस अभ्यास सत्र में क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, केमार रोच, शेन डॉवरिच और शमराह ब्रूक्स ने हिस्सा लिया. इनमें से सभी ने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा,
बयान में कहा गया है, "दूसरे क्षेत्रों के खिलाड़ी इस हफ्ते के अंत तक ट्रेनिंग शुरू कर देंगे. CWI इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से बात कर रही है." ये दौरा चार जून से शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के कारण जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.
CWI के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ये बहुत अच्छी खबर है कि खिलाड़ी अब अपने क्रिकेट प्रशिक्षण को शुरू करने में सक्षम हैं, पिछले कुछ हफ्तों से घर पर फिटनेस और ट्रेनिंग के काम तक ही सीमित थे, अब हम विज्डन ट्रॉफी का बचाव करने के लिए तैयार होना शुरू कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, हमारा अगला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कॉन्फ्रेंस 28 मई को है और फिलहाल टूर जून की शुरुआत तक के लिए प्लान है, तो हमें चार्टर फ्लाइट से लॉजिस्टिक्स लेने के लिए और खिलाड़ियों के चयन के लिए उनकी स्वीकृति और समर्थन की जरूरत होगी.
ग्रेव ने कहा, हम ECB के साथ विचार-विमर्श के अंतिम चरण में हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम सुनेंगे की उनकी जैव-सुरक्षित योजनाओं को ब्रिटेन सरकार और ईसीबी बोर्ड का समर्थन मिल गया है.
टीम इंडिया की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में भारत-द अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला हो सकता है. देश में लॉकडाउन की शुरुआत से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा थारिपोर्ट के मुताबिक दोनों टीमें टी-20 सीरीज के लिए राजी हैं.दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर के बीच स्पोर्ट्स भी बंद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टीमें टी-20 सीरीज के लिए राजी हैं.
ESPNCricinfo के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और दक्षिण अफ्रीका के नए क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ बुधवार को एक टेलीकांफ्रेंस के दौरान इस नतीजे पर पहुंचे. हालांकि, सरकार की मंजूरी के बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)