Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 एक और पाक क्रिकेटर का दर्द-सच बोलने पर पागल समझा जाता था 

एक और पाक क्रिकेटर का दर्द-सच बोलने पर पागल समझा जाता था 

यूनिस को पाकिस्तान इतिहास के लाजवाब बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
एक और पाक क्रिकेटर का दर्द-सच बोलने पर पागल समझा जाता था
i
एक और पाक क्रिकेटर का दर्द-सच बोलने पर पागल समझा जाता था
फोटो-PTI

advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने अपने साथियों के बुरे व्यवहार के बारे में बताया है और यहां तक कह दिया है कि अपनी कप्तानी के समय सच बोलने के कारण उन्हें पागल समझा जाता था.यूनिस को पाकिस्तान इतिहास के लाजवाब बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है. टेस्ट में वह देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने बताया कि जब वह कुछ खिलाड़ियों से यह कहते थे कि वह देश के लिए सौ फीसदी नहीं दे रहे हैं तो वह उन्हें पसंद नहीं करते थे.

‘मैंने कुछ गलत नहीं किया था’

गल्फ न्यूज ने यूनिस के हवाले से लिखा है, "आप अपने जीवन में कई बार ऐसी स्थिति में आते हो जहां अगर आप सच बोलते हो तो आपको पागल समझा जाता है. मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने खिलाड़ियों के एक ग्रुप से यह कह दिया था कि आप मैदान पर देश के लिए ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हो."

उन्होंने कहा, "उन खिलाड़ियों को हालांकि बाद में पछतावा हुआ और हम फिर लंबे समय तक देश के लिए एक साथ खेले. मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. यह मैंने अपने पिता से सीखा है कि हमेशा सच बोलो.’’

दानिश कनेरिया भी बता चुके हैं आपबीती

इससे पहले दानिश कनेरिया भी अपने साथ हुए बुरे व्यवहार के बारे में बता चुके हैं. शोएब अख्तर ने एक प्रोग्राम में बताया था कि दानिश कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पक्षपातपूर्ण बर्ताव किया और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू था . अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिये खेलने वाले दूसरे हिंदू कनेरिया ने पाकिस्तान के लिये 61 टेस्ट में 261 विकेट लिये. हालांकि, शोएब बाद में अपने बयान से पलटते नजर आए थे.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT