Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: वेस्टइंडीज के आक्रामक तेवर लेंगे ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा

CWC 2019: वेस्टइंडीज के आक्रामक तेवर लेंगे ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा

दोनों टीमें ट्रेंट ब्रिज मैदान पर टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेंगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
दोनों टीमें ट्रेंट ब्रिज मैदान पर टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेंगी
i
दोनों टीमें ट्रेंट ब्रिज मैदान पर टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेंगी
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

advertisement

अपने आक्रामक अंदाज और बिग हिटर्स के लिए मशहूर वेस्टइंडीज की टीम ICC वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. दोनों टीमें ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेंगी. इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की थी. जहां ऑस्ट्रेलिया ने छुपी रुस्तम समझी जा रही अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था, वहीं वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने नतमस्तक कर विजयी शुरुआत की थी.

वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट में ऐसी टीम की पहचान लेकर उतरी है, जिसके पास वो खिलाड़ी हैं जिनके लिए हर मैदान छोटा है. दरअसल क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने जिस तरह की गेंदबाजी की थी, उससे पता चला कि इस टीम की गेंदबाजी में भी गहराई है. उस मैच में युवा ओशाने थॉमस ने दमदार गेंदबाजी की थी.

शेल्डन कॉटरेल, कप्तान जेसन होल्डर और रसेल ने भी अहम योगदान दिया था. खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन तब किया, जब उसके दो मुख्य तेज गेंदबाज केमर रोच और शेनन गैब्रिएल बाहर थे.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पाकिस्तान के मुकाबले मजबूत है. एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में हैं. इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा और स्टीवन स्मिथ का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. आखिर में ग्लैन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस भी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.

ऐसे में वेस्टइंडीज को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्नर, फिंच या स्मिथ में से कोई एक भी चल गया थो बड़ा स्कोर लगभग तय है.

सभी जानते हैं कि वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी में कुछ भी पक्का नहीं है. यह टीम 400 पार भी जा सकती है और 200 के अंदर भी सिमट सकती है. हालांकि टीम में इतनी फायरपावर है कि सस्ते में सिमटना मुश्किल लगता है. ऐसे में मिशेल स्टार्क की अगुवाई वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण को परेशानी हो सकती है. मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है, यह कहना मुश्किल है. दोनों टीमों ने शुरुआत अच्छी की है इसलिए दोनों का ही मनोबल ऊंचा है.

टीमें (संभावित):

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल और शेल्टन कॉटरेल.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT