Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्यों है क्रिकेट के लिए एक खास दिन?

IND vs SA: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्यों है क्रिकेट के लिए एक खास दिन?

पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>बॉक्सिंग-डे टेस्ट के इतिहास और परंपरा के बारे में सबकुछ जानिए</p></div>
i

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के इतिहास और परंपरा के बारे में सबकुछ जानिए

फाइल फोटो: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

advertisement

भारत रविवार से सेंचुरियन में तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ करेगा. वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट खेला जाएगा.

यह टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी, क्योंकि दोनों ही मैच क्रिसमस के एक दिन बाद 26 दिसंबर से खेले जाएंगे.

क्या है 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट?

बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) पर खेले जाने वाले मैच को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में एक पारंपरिक मैच के रूप में माना जाता है. क्रिकेट के लिहाज से इस दिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेले जाते हैं, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है.

लोककथाओं के अनुसार, यह चर्चों में भिक्षा बक्सों या खराब बक्सों को संदर्भित करता है जो क्रिसमस के एक दिन बाद खोले जाते थे. कुछ और लोककथाओं के अनुसार नाम की उत्पत्ति गिफ्टस के बक्सों से हुई है जो उन नौकरों को दिए गए थे जिन्हें क्रिसमस के अवसर पर काम करना था.

जानकारी के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि क्रिसमस वाले दिन जो बिना छुट्टी लिए काम करते हैं, उन्हें अगले दिन बॉक्स के रूप में गिफ्ट दिया जाता है और साथ ही उन्हें इस दिन पर परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए अवकाश दिया जाता है. इसलिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन किया जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रिकेट में क्यों खास है बॉक्सिंग डे टेस्ट?

क्रिकेट में बॉक्सिंग डे की परंपरा काफी पुरानी है और ये ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई, जब घरेलू टीम विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच 26 दिसंबर, 1856 को मैच खेला गया था. वह मैच अपने आप में एक यादगार मैच बन गया, जब न्यू साउथ वेल्स ने विक्टोरिया पर तीन विकेट से जीत दर्ज की.



पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था. यह 1980 तक नहीं था कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एमसीजी में हर साल बॉक्सिंग डे पर एक टेस्ट मैच आयोजित करने का अधिकार मिला.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो अच्छा नहीं रहा है. भारत ने केवल तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट शामिल हैं, जबकि दो ड्रॉ हुए हैं और 10 में हार मिली है.

भारत के खिलाफ प्रोटियाज ने 1992 से अभी तक चार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीत चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT