कोरोना के बीच IPL 2020 कैसे? 3 लेवल का सुरक्षा घेरा

10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
कोरोना के बीच IPL 2020 कैसे? 3 लेवल का सुरक्षा घेरा
i
कोरोना के बीच IPL 2020 कैसे? 3 लेवल का सुरक्षा घेरा
(फोटोः IPL)

advertisement

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया गया है. 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. टूर्नामेंट में 10 डबल हैडर यानी दिन में दो मैच खेले जाएंगे और शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे से होगी. दोपहर के मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे.

IPL के COVID-19 टेस्टिंग के नियम-कायदे

  • पहले राउंड में यूएई के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ियों के 2 टेस्ट किए जाएंगे. ये टेस्ट 24 घंटे के अंतराल में होंगे.
  • दूसरा राउंड यूएई में होगा, जब एयरपोर्ट पहुंचने पर खिलाड़ियों एक टेस्ट और होगा.
  • तीसरे राउंड में खिलाड़ियों को क्वॉरंटीन किया जाएगा. खिलाड़ियों के होटल रूम में क्वॉरंटीन रहने के दौरान 6 दिन में 3 टेस्ट किए जाएंगे. ये टेस्ट पहले दिन, तीसरे दिन और छठे दिन किए जाएंगे.

इन 6 टेस्ट के परिणाम निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी आईपीएल की ट्रेनिंग की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं IPL के दौरान हर हफ्ते के पांचवें दिन खिलाड़ियों का टेस्ट होगा.

जैव सुरक्षित वातावरण

जैव सुरक्षित वातावरण में तीन जोन बनाए जाएंगे. जोन A खिलाड़ियों और मैच के अधिकारियों का क्षेत्र (PMOA) और खेल का मैदान (FOP) होगा. जोन B आंतरिक जोन होगा, जो कि स्टेडियम परिसर के अंदर सारे ऑपरेशनल क्षेत्र को कवर करेगा.

वहीं, जोन C बाहरी जोन होगा और स्टेडियम परिसर के बाहर का इलाका, लेकिन बाउंड्री के अंदर कवर करेगा.  

अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है उसे आइसोलेट किया जाएगा. उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग होगी और IPL मेडिकल ऑफिसर को सूचित किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Aug 2020,09:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT