Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब ऐसे ही संकट में था भारत और अंबाती रायडू ने बचाया था

जब ऐसे ही संकट में था भारत और अंबाती रायडू ने बचाया था

रायडू और विजय शंकर ने मिलकर भारत को बुरी स्थिति से निकाला था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
अंबाती रायडु ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन वनडे में भारत को जीत दिलाई थी
i
अंबाती रायडु ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन वनडे में भारत को जीत दिलाई थी
(फोटोः AP)

advertisement

जैसी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी, वैसी शुरुआत भारतीय पारी की हुई है. मैनचेस्टर में आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 239 रन के जवाब में भारत ने सिर्फ 24 रन पर चार विकेट गंवा दिए.

रोहित शर्मा दूसरे ओवर में, विराट कोहली तीसरे और केएल राहुल चौथे ओवर में ही पैवेलियन लौट गए. वहीं बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजे गए दिनेश कार्तिक भी ज्यादा देर नहीं टिक सके.

हालांकि ये पहला मौका नहीं है. 5 महीने पहले इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में हुए वनडे मैच में भारतीय टीम को कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजरना पड़ा था.

उस वक्त सिर्फ 18 रन पर भारत के 4 विकेट- रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल और एमएस धोनी आउट हो गए थे. इसके बावजूद भारत ने इस मैच में 252 रन बनाए और मैच भी जीता, लेकिन टीम इंडिया को उस स्थिति तक पहुंचाने वाला खिलाड़ी अब इस टीम का हिस्सा नहीं है.

उस मैच में भारत के हीरो रहे थे अंबाती रायडू. वही रायडू जिन्होंने हाल ही में संन्यास ले लिया था, क्योंकि लगातार 3 मौकों पर उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. रायडू ने उस मैच में लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभाला था और 90 रन बनाए थे.

एक और मजेदार बात. उस मैच में रायडू का साथ दिया था विजय शंकर ने. वही शंकर जिन्हें रायडू के बदले वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी, लेकिन वो भी इस मैच में नहीं हैं, क्योंकि कुछ मैचों के बाद उन्हें चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. शंकर ने 45 रन बनाए थे और रायडू के साथ मिलकर 98 रन जोड़े थे.

हालांकि उस मैच में हार्दिक पांड्या ने भी 22 गेंद में 45 रन मारे थे, लेकिन इस मैच में वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 32 रन बनाकर आउट हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फर्क सिर्फ इतना ही कि उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और यहां भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही है.

बारिश के कारण प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड ने बुधवार को अपनी पारी पूरी की और 50 ओवर में 239 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने बचे हुए 3.5 ओवरों में सिर्फ 28 रन ही बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT