Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sri Lanka क्रिकेट बोर्ड में बढ़ते सरकारी दखल के बाद एक्शन, ICC ने किया सस्पेंड

Sri Lanka क्रिकेट बोर्ड में बढ़ते सरकारी दखल के बाद एक्शन, ICC ने किया सस्पेंड

Sri Lanka Cricket Suspended: आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा तय की जाएंगी."

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sri Lanka क्रिकेट बोर्ड में बढ़ते सरकारी दखल के बाद एक्शन, ICC ने किया सस्पेंड</p></div>
i

Sri Lanka क्रिकेट बोर्ड में बढ़ते सरकारी दखल के बाद एक्शन, ICC ने किया सस्पेंड

(फोटो: PTI)

advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईसीसी का कहना है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकारी दखल होने के चलते यह फैसला लिया गया है. आईसीसी ने यह निर्णय शुक्रवार, 10 नवंबर को हुई मीटिंग के दौरान लिया.

ICC ने अपने बयान में कहा है, "SLC ने एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है, विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त रूप से और सरकारी हस्तक्षेप के बिना प्रबंधित करने की आवश्यकता का उल्लंघन किया है."

क्यों श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया गया सस्पेंड?

दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन राणासिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को बर्खास्त कर दिया था. 1996 में श्रीलंका को विश्व कप जिता चुके पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा को क्रिकेट बोर्ड का संचालन करने के लिए सात सदस्यीय अंतरिम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इस समिति में 3 रिटायर्ड जज भी शामिल किए गए थे.

अदालत में अपील करने के बाद पुराने क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा को दोबारा बोर्ड की कमान सौंप दी गई थी.

गुरुवार 8 नवंबर को श्रीलंका की संसद में क्रिकेट संचालन संस्था की बर्खास्तगी को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया. इस प्रस्ताव का पक्ष और विपक्ष दोनों दलों ने समर्थन किया था.

श्रीलंका में हुए इन सभी घटनाक्रम को लेकर आईसीसी ने बयान जारी किया है. इस बयान में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट में सरकारी हस्तक्षेप होने के कारण बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा तय की जाएंगी." आईसीसी बोर्ड की बैठक 21 नवंबर को होने वाली है, जिसमें में आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि ICC की बैठक 18-21 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाली है.

श्रीलंका अगले साल जनवरी-फरवरी में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भी करने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT