Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार, मेहनत और भाग्य का चाहिए होगा साथ

World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार, मेहनत और भाग्य का चाहिए होगा साथ

World Cup 2023: पाकिस्तान वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में 6 मैचों में 4 हार के साथ छठे पायदान पर है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>World Cup 2023 Pakistan</p></div>
i

World Cup 2023 Pakistan

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से मात दी. इस हार ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की दौड़ को और मुश्किल बना दिया है. लेकिन उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अभी सभी रास्त बंद नहीं हुए हैं. चलिए समझते हैं कि कैसे पाकिस्तान अभी भी वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?

प्वाइंट टेबल पर एक नजर

आगे बढ़ने से पहले एक नजर वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल पर डालते हैं. जिसमें पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत के बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया. टीम के 6 मैचों में 5 जीत से 10 पॉइंट्स हो गए हैं. मेजबान भारत के भी 5 मैचों में 5 जीत से 10 ही पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका आगे है. दूसरी ओर 6 मैचों में 4 हार के बाद पाकिस्तान छठे नंबर पर है.

प्वाइंट्स टेबल में 5वें नबर पर श्रीलंका है. वो भी सेमीफाइनल की दौड़ में आ गया है. छठे नंबर पर काबिज पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खुद तो सभी मैच जीतने ही होंगे, इसके साथ ही उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होना होगा. वहीं इंग्लैंड 9वें नंबर पर और नीदरलैंड्स 10वें पर है. जो कि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर समझी जा रही है.

ऐसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बस दो ही रास्ते हैं:

  1. बचे हुए सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे

  2. दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर

पाकिस्तान को अभी तीन और लीग मैच खलने हैं, जिसमें उसे हर कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी. पाक टीम की भिड़ंत बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों से होगी. पाकिस्तान को न सिर्फ इन मैचों को जीतना है, बल्कि इन्हें बड़े अंतर से जीतना होगा. जिससे की उसका नेट रन रेट सुधर सके. फिलहाल पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.387 है. पाकिस्तान अगर यह तीनों मैच जीत जाता है तो उसके 10 प्वाइंट हो जाएंगे और फिर मामला नेट रनरेट पर आ जाएगा.

पाकिस्तान यह चाहेगा कि ऑस्ट्रेलिया अपने अगले तीनों मुकाबले हार जाए.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के केवल 8 अंक रह जाएंगे और बचे तीनों मैच पाकिस्तान जीत जाए तो इसके 10 अंक हो जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगर न्यूजीलैंड अपने बचे हुए सभी मैच हार जाए, श्रीलंका और अफगानिस्तान अपने अगले 4 मैचों में से कम से कम 2 मैच हार जाए, तब भी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता बन सकता है.

4 नवंबर को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड को नुकसान पहुंचाने का अच्छा मौका होगा, बशर्ते न्यूजीलैंड अपना अगला मैच भी हार जाए. तब न्यूजीलैंड के पास केवल 8 अंक होंगे और पाकिस्तान के 10 अंक.

न्यूजीलैंड के साथ 10 अंकों की बराबरी की स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों की हार-जीत और हाई नेट रनरेट की जरूरत होगी.

पाकिस्तान के बचे हुए मैच

  • Vs बांग्लादेश, 31 अक्टूबर को कोलकाता में

  • Vs न्यूजीलैंड, 4 नवंबर को बेंगलुरू में

  • Vs इंग्लैंड, 11 नवंबर को कोलकात में

पाकिस्तान को अब तक साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं उसने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT