ADVERTISEMENTREMOVE AD

PAK vs SA: पाकिस्तान की राह और मुश्किल, रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से हराया

PAK vs SA: पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 271 रनों का लक्ष्य दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व कप 2023 का 26वां मैच चेन्नई में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से जीत हासिल की है.

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 271 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे प्रोटियाज ने 1 विकेट रहते हासिल कर लिया. हालांकि, साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं रही. मैच अफ्रीकी के आखिरी विकेट तक गया, लेकिन पहले एडम मार्करम की शानदार पारी और आखिर में तबरेज शम्सी-केशव महाराज के बीच की अहम साझेदारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने यह जीत हासिल कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमी फाइनल की राह और मुश्किल हो गई है, या यू कहें कि अब लगभग नामुमकिन हो गई है. पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में ये चौथी हार है. पाकिस्तान 6 में से 2 ही मैच में जीत पाई है, जबकि दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 6 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की.

मैच की कहानी

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत तो काफी अच्छी नहीं रही. टीम ने 38 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए. हालांकि, बाकी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. कप्तान बाबर आजम ने 50 तो सऊद शकील ने 52 रनों की पारी खेली. शादाब खान ने भी 36 गेंदों में 43 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने 31 रनों का योगदान दिया.

हालांकि, पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 46.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के बल्लेबाजों को तबरेज शम्सी ने खासा परेशान किया. उन्होंने 4 विकेट हासिल किए.

साउथ अफ्रीका की टीम 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई तो टीम को सधी हुई शुरुआत मिली. क्विंटन डि कॉक ने तेज शुरुआत की. उन्होंने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. 121 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवा दिए, यहां से पाकिस्तान ने थोड़ा दबाव बनाना शुरू किया. 136 रन पर चौथा विकेट भी गिर गया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम हावी होने लगी, लेकिन एडम मार्करम ने एक छोर संभाल कर रखा और रन बनाते रहे.

हालांकि जब सातवें विकेट के रूप में मार्करम  91(93) के निजी स्कोर पर ओसामा के गेंद पर आउट हुए तो मैच साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल हो गया.

अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने गेराल्ड कोएत्जी को आउट कर दिया और साउथ अफ्रीका के हाथ में केवल 2 विकेट थे. 46वें ओवर में हारिस रऊफ ने साऊथ अफ्रीका को नौवां झटका दिया. हालांकि आखिर में तबरेज शम्सी-केशव महाराज ने टीम को जीत की दहलीज के पार करा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×